Hindi

गंगा एक्सप्रेसवे तैयार - मेरठ से प्रयागराज अब बेहद करीब

Hindi

देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे अब होगा शुरू

गंगा एक्सप्रेसवे 594 किमी लंबा है और अगले महीने पीएम मोदी इसका लोकार्पण कर सकते हैं। इससे पश्चिमी यूपी से पूर्वी यूपी पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

मेरठ से प्रयागराज की दूरी घटेगी, समय बचेगा

इस एक्सप्रेसवे पर 120 किमी की स्पीड लिमिट होगी। सफर अब 7 घंटे में पूरा किया जा सकेगा, पहले 11 से 13 घंटे लगते थे। हाईकोर्ट पहुंचना होगा आसान।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

माघ मेला जाने वालों को मिलेगी बड़ी राहत

पश्चिमी यूपी के यात्री बिना जाम के प्रयागराज पहुंच सकेंगे। सुबह संगम में स्नान कर शाम तक घर वापसी भी संभव होगी। यात्रा बेहद आरामदायक होगी।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

नोएडा-गाजियाबाद वालों के लिए बड़ी खुशी

नोएडा सेक्टर 62 से सिर्फ 55 मिनट में गंगा एक्सप्रेसवे तक पहुंच सकेंगे। गाजियाबाद बस अड्डा से मात्र 40 मिनट में कनेक्टिविटी मिलेगी।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

टोल कितना लगेगा? जानिए पूरा हिसाब

कार से सफर करने पर 594 किमी के लिए 1515 रुपये टोल देना होगा। अलग-अलग वाहनों के लिए अलग दरें तय — ट्रक, बस का टोल सबसे अधिक।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

रास्ते में मिलेंगी सभी आधुनिक सुविधाएं

हर 40 किमी पर फूड कोर्ट, पेट्रोल पंप, टॉयलेट और मेडिकल सुविधा। 15 जगह ईवी चार्जिंग स्टेशन और टोल बूथ के पास फायर-सर्विस भी उपलब्ध।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

रोजगार और उद्योग को मिलेगी नई उड़ान

दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, लॉजिस्टिक पार्क और कृषि आधारित उद्योग विकसित होंगे। इससे हजारों रोजगार के अवसर खुलेंगे।

Image credits: GEMINI AI

जाम की टेंशन खत्म! जल्द खुलेगा चंदौली का नया फोरलेन हाईवे

लखनऊ से अयोध्या तक… यूपी में शुरू होने जा रहा मेट्रो युग!

UP में फिर नहीं बढ़ीं बिजली की दरें! जानें बड़ा फैसला

गंगा एक्सप्रेसवे पर बनेगा विशाल इंडस्ट्रियल हब, शुरू हो रही प्लॉट की बिक्री!