गंगा एक्सप्रेसवे 594 किमी लंबा है और अगले महीने पीएम मोदी इसका लोकार्पण कर सकते हैं। इससे पश्चिमी यूपी से पूर्वी यूपी पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।
इस एक्सप्रेसवे पर 120 किमी की स्पीड लिमिट होगी। सफर अब 7 घंटे में पूरा किया जा सकेगा, पहले 11 से 13 घंटे लगते थे। हाईकोर्ट पहुंचना होगा आसान।
पश्चिमी यूपी के यात्री बिना जाम के प्रयागराज पहुंच सकेंगे। सुबह संगम में स्नान कर शाम तक घर वापसी भी संभव होगी। यात्रा बेहद आरामदायक होगी।
नोएडा सेक्टर 62 से सिर्फ 55 मिनट में गंगा एक्सप्रेसवे तक पहुंच सकेंगे। गाजियाबाद बस अड्डा से मात्र 40 मिनट में कनेक्टिविटी मिलेगी।
कार से सफर करने पर 594 किमी के लिए 1515 रुपये टोल देना होगा। अलग-अलग वाहनों के लिए अलग दरें तय — ट्रक, बस का टोल सबसे अधिक।
हर 40 किमी पर फूड कोर्ट, पेट्रोल पंप, टॉयलेट और मेडिकल सुविधा। 15 जगह ईवी चार्जिंग स्टेशन और टोल बूथ के पास फायर-सर्विस भी उपलब्ध।
दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, लॉजिस्टिक पार्क और कृषि आधारित उद्योग विकसित होंगे। इससे हजारों रोजगार के अवसर खुलेंगे।
जाम की टेंशन खत्म! जल्द खुलेगा चंदौली का नया फोरलेन हाईवे
लखनऊ से अयोध्या तक… यूपी में शुरू होने जा रहा मेट्रो युग!
UP में फिर नहीं बढ़ीं बिजली की दरें! जानें बड़ा फैसला
गंगा एक्सप्रेसवे पर बनेगा विशाल इंडस्ट्रियल हब, शुरू हो रही प्लॉट की बिक्री!