धर्म एवं आध्यात्मिक की नगरी काशी बनारसी साड़ी, बनारसी पान, बनारसी स्ट्रीट फूड के साथ बनारसी मिठाइयों के लिए भी फेमस है। आपको एक ऐसी मिठाई के बारे में बताएंगे जो बेहद खास है।
Image credits: Asianet News
Hindi
साल में सिर्फ 3 महीने ही मिलती
काशी की इस स्वीट का नाम मिठाइयो है, जो सिर्फ ठंड के मौसम में ही मिलती है। दूध गर्म करके ओस की बूंद से रात रखा जाता है। सुबह घंटों तक बादाम, केसर, पिस्ता मिलाकर फेंटना पड़ता है।
Image credits: Asianet News
Hindi
एनर्जी से भरपूर यह मिठाई
मलइयो विक्रेता मनोज यादव ने कहा कि पिछले कई पीढियों से हमारे यहां मलइयो बनाने का काम हो रहा है। इसमें स्वाद का खजाना है। यह एनर्जी से भरपूर है।
Image credits: Asianet News
Hindi
विदेशी भी बड़े चाव से खाते
मनोज यादव ने आगे बताया कि मलइयो का इंतजार भारत की ही नहीं, विदेशी लोगों को भी रहता है। वाराणसी सहित देश के कई राज्यों से लोग मलइयो खाने के लिए आते हैं।
Image credits: Asianet News
Hindi
जब एक परिवार ने इसे पहली बार खाया
कर्नाटक बैंगलोर वाराणसी परिवार के साथ घूमने पहुंची प्रियमंदा ने बताया कि पहली बार मलइयो खाया है, इसका टेस्ट बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा हमने मलइयो का नाम बहुत सुना था।
Image credits: Asianet News
Hindi
ये मिठाई स्वास्थ्य का आइटम बम
मनोज यादव ने आगे बताया कि इसमें जो औंस, केसर, बादाम एवं पिस्ता का रोल है। इन सबका हमारे शरीर में अपना अलग-अलग रोल है। इस मिठाई को स्वास्थ्य का आइटम बम कहा जाता है।