Hindi

न्यू ईयर गिफ्ट: कानपुर मेट्रो अब 33 किलोमीटर तक दौड़ेगी

Hindi

आईआईटी से मोतीझील तक सीमित, अब होगा बड़ा विस्तार

फिलहाल कानपुर मेट्रो का संचालन सिटी साइड में आईआईटी से मोतीझील तक हो रहा है। अब मेट्रो रूट को 16 किमी से बढ़ाकर 33 किमी करने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

जनवरी में ट्रायल रन, पहली तिमाही में शुरू होगा संचालन

जनवरी में विस्तारित रूट पर मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा। ट्रायल सफल होने के बाद 2026 की पहली तिमाही में यात्रियों के लिए नियमित संचालन शुरू किया जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

आईआईटी से नौबस्ता तक दौड़ेगी मेट्रो, साउथ सिटी कवर

विस्तार के बाद मेट्रो आईआईटी कानपुर से लेकर नौबस्ता तक चलेगी। इससे साउथ सिटी का पूरा इलाका मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएगा और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

जाम से मिलेगी राहत, रोजाना सफर होगा आसान

अभी साउथ सिटी के लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। मेट्रो विस्तार के बाद सड़क जाम से राहत मिलेगी और यात्रा तेज व सुविधाजनक होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

14 से बढ़कर 29 होंगे स्टेशन, 15 नए स्टेशन जुड़ेंगे

मेट्रो विस्तार के साथ कुल स्टेशनों की संख्या 14 से बढ़कर 29 हो जाएगी। नए रूट पर 15 स्टेशन जोड़े जाएंगे, जिनमें एलिवेटेड और अंडरग्राउंड स्टेशन शामिल हैं।

Image credits: META AI
Hindi

झाकरकटी–ट्रांसपोर्ट नगर अंडरग्राउंड स्टेशन शामिल

नए रूट में झाकरकटी और ट्रांसपोर्ट नगर दो अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। इसके अलावा बारा देवी, किदवई नगर, बसंत विहार और नौबस्ता एलिवेटेड स्टेशन होंगे।

Image credits: Grok AI
Hindi

2026 तक दोनों कॉरिडोर का लक्ष्य, UPMRC का प्लान

UPMRC का लक्ष्य है कि 2026 के अंत तक कॉरिडोर-2 सीएसए से बर्रा-8 तक मेट्रो चले। मार्च तक कानपुर सेंट्रल से नौबस्ता संचालन शुरू होने की योजना है।

Image credits: GROK AI

साइकिल से सुपरकार तक, कौन है अनुराग द्विवेदी? ED रेड ने खोले राज

आगरा से ग्वालियर सिर्फ 45 मिनट! बदल जाएगा पूरा सफर

कौन हैं पंकज चौधरी जो बनेंगे यूपी BJP अध्यक्ष, जानिए बनाने की बड़ी वजह

दुल्हन बनीं कथावाचक निधि की मुस्कुराहट ने जीता दिल, देखिए वेडिंग एलबम