Hindi

फेरे से पहले चुपके से कमरे में गए दूल्हा-दुल्हन, क्या हुआ-दोनों की मौत

Hindi

7 फेर से पहले दूल्हा-दुल्हन की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर एक ऐसी शॉकिंग खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। क्योंकि शादी के दो दिन पहले एक बंद कमरे में दूल्हा-दुल्हन की लाश मिली है।

Image credits: social media
Hindi

सीतापुर के महमूदाबाद की है घटना

यह मामला सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली इलाके में मिठौरा गांव का है। जहां गुड्डू और रूचि की शादी थी। दोनों के परिवार उनके विवाह की रस्मों में बिजी थे, लेकिन इस घटना से मातम पसर गया।

Image credits: social media
Hindi

कहीं मौत की वजह यह तो नहीं?

बताया जा रहा है कि गुड्डू और रूचि की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 25 नवंबर को होनी थी। लेकिन उनका नाम लिस्ट से कट गया था। अब परिवार उनकी शादी मंदिर से कर रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

दूल्हा-दु्ल्हन का 3 साल से था प्रेम-प्रसंग

दूल्हा-दु्ल्हन का तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने प्रेम की बात परिवार को बताई तो वह विवाह करने के लिए राजी हो गए। लेकिन पति-पत्नी बनने से पहले ही दोनों की मौत हो गई।

Image credits: Social media
Hindi

हल्दी की रस्म से पहले मातम

लड़की के परिजनों का कहना है कि हल्दी की रस्म चल रही थी। जब हमने कमरे का दरवाजा खोला दो दोनों के शव फंदे से लटकते मिले। उन्होंने बच्चों की हत्या करने की आशंका जताई है।

Image credits: Social media
Hindi

दुल्हन का जीजा से हो गया था विवाद

परिवार ने कहा कि शादी से तीन दिन पहले लड़का अपने जीजा से विवाद हुआ था। उसने धमकी दी थी, इसके बाद यह घटना हो गई। ऐसे में यह मामला उसी की तरफ इशारा करता है।

Image credits: Social media

कौन है झांसी की बहादुर नर्स मेघा, खुद जलकर 15 बच्चों को मौत से बचा लाई

झांसी हादसे की 8 वीभत्स फोटोज, मृत बच्चे को आंचल में डाल बिलख रही मां

अमृता फडणवीस: एक बैंकर, गायिका और फैशन आइकन के रूप में अनकहा सफर

'बस दाएं-बाएं में गलती हो गई': गलत आंख पर ऑपरेशन की डॉक्टर ने बताई वजह