Hindi

कौन हैं महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा, 10 PHOTO में देखें ग्लैमरस अंदाज

Hindi

महाकुंभ में वायरल हुआ हर्षा रिछारिया का वीडियो

महाकुंभ में पहुंची 30 साल की युवती हर्षा रिछारियो का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग हर्षा को साध्वी बता रहे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वो कोई साध्वी नहीं हैं।

Image credits: Instagram/Harsha Richhariya
Hindi

निरंजनी अखाड़े की शिष्या हैं हर्षा

हर्षा रिछारिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे निरंजनी अखाड़े की शिष्या हैं। झांसी में पैदा हुईं हर्षा बाद में भोपाल शिफ्ट हो गईं।

Image credits: Instagram/Harsha Richhariya
Hindi

खुद को एंकर-होस्ट बताती हैं हर्षा रिछारिया

हर्षा रिछारिया ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल में खुद को एंकर और होस्ट बताया है। इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Instagram/Harsha Richhariya
Hindi

2 साल पहले निरंजनी अखाड़े के संपर्क में आईं हर्षा

हर्षा रिछारिया 2 साल पहले निरंजनी अखाड़े के संपर्क में आईं और महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि जी की शिष्या बन साधना करने लगीं।

Image credits: Instagram/Harsha Richhariya
Hindi

सनातन धर्म को जानने की कोशिश कर रहीं हर्षा

हर्षा रिछारिया के मुताबिक, मैं अभी सनातन धर्म को गहराई से जानने की कोशिश में हूं। मुझे अभी इसके बारे में बहुत कुछ जानना है।

Image credits: Instagram/Harsha Richhariya
Hindi

रील्स के जरिये लोगों को सनातन के प्रति जागरुक कर रहीं

बता दें कि हर्षा रिछारिया रील्स के जरिये लोगों को सनातन धर्म के बारे में जागरुक करती आई हैं। अब वो अपने गुरू से मंत्र लेकर साधना कर रही हैं।

Image credits: Instagram/Harsha Richhariya
Hindi

हर्षा ने अब तक नहीं ली साध्वी की दीक्षा

हर्षा के मुताबिक, उन्होंने अभी तक साध्वी की दीक्षा नहीं ली है। लेकिन लोगों ने भगवा वस्त्र और वेशभूषा देखकर उन्हें 'साध्वी हर्षा' का नाम दे दिया है।

Image credits: Instagram/Harsha Richhariya
Hindi

चमक-दमक की दुनिया से दूर रहना चाहती हैं हर्षा

हर्षा का कहना है कि वो अब चमक-दमक की दुनिया से दूर रहना चाहती हैं। उनकी इच्छा धर्म को जानने की है। वो दोबारा ग्लैमर की दुनिया में नहीं जाना चाहतीं।

Image credits: Instagram/Harsha Richhariya
Hindi

धर्म-अध्यात्म का रास्ता अपनाने पर पेरेंट्स खुश

हर्षा के मुताबिक, धर्म-अध्यात्म का रास्ता अपनाने पर उनके माता-पिता को कोई आपत्ति नहीं है।

Image credits: Instagram/Harsha Richhariya

महाकुंभ: अलग अंदाज में दिखीं जया किशोरी, कभी सीरियस तो कभी ठहाका लगाया

महाकुंभ 2025: चेहरे पर भभूत और आंखों पर काला चश्मा,बाबा का देखें स्वैग

महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का अद्भभुत अंदाज: थाम रखे थे त्रिशूल-तलावर

महाकुंभ में अमृत स्नान की सबसे सुंदर तस्वीरें, करोड़ों लोगों ने देखा