Hindi

क्या आपने टेस्ट की है उत्तराखंड की फेमस स्वीट डिश सिंगोड़ी ?

Hindi

उत्तराखंड की खास मिठाई

उत्तराखंड अपनी ख़ूबसूरती और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है, और सिंगोड़ी मिठाई यहाँ का एक अनोखा स्वाद है, जो हर किसी को आकर्षित करता है।

Image credits: Instagram@bachelorette_buffet
Hindi

खैरना से हुई सिंगोड़ी की शुरुआत

अल्मोड़ा में स्थित खैरना गांव से सिंगोड़ी मिठाई की शुरुआत हुई। यह मिठाई नारियल, खोया और इलायची के साथ पत्ते में लपेटकर परोसी जाती है।

Image credits: Instagram@gypsypahadan
Hindi

उंगलियां चाटते रह जाएंगे आप!

सिंगोड़ी मिठाई का स्वाद खास होता है, क्योंकि इसमें चीनी की मात्रा कम रखी जाती है, और इसमें काजू, बादाम और किशमिश भी डाले जाते हैं।

Image credits: Instagram@himalaya_vashi
Hindi

अंग्रेज़ ने बढ़ाई सिंगोड़ी की पहचान

यह मिठाई एक अंग्रेज़ पर्यटक द्वारा प्रसिद्ध हुई। उससे इसे पत्ते में लपेटकर खाने का आग्रह किया गया,  जिससे मिठाई का स्वाद और भी बेहतरीन हो गया।

Image credits: Instagram@pravasi_pahadi
Hindi

उत्तराखंड की पहचान बन चुकी है सिंगोड़ी

सिंगोड़ी मिठाई अब उत्तराखंड की पहचान बन चुकी है। इसकी अनोखी बनाने की विधि और स्वाद से यह मिठाई पर्यटकों का दिल जीत रही है।

Image credits: Instagram@bachelorette_buffet

उत्तराखंड में फेमस है थुपका, आपको ज़रूर करना चाहिए ट्राय

कैंची धाम: बाबा नीम करौली का रहस्यमयी आश्रम?

जा रहें है उत्तराखंड की ट्रिप पर ? ज़रूर लें बाल मिठाई का मजा

न्यू ईयर में नैनीताल ट्रिप: झील, पहाड़, और यादें!