Hindi

न मशीन, न मजदूर...टूटते ही खुद बन जाएंगी सड़कें, कमाल की है टेक्नोलॉजी

Hindi

अपने आप बन जाएगी सड़क

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NAHI) ऐसी टेक्नोलॉजी वाली सड़कें बनाने वाला है, जो टूटने पर अपने आप मरम्मत कर लेंगी, मतलब सेल्फ हील रोड्स।

Image credits: social media
Hindi

NHAI का प्लान क्या है

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का प्लान है कि ऐसी तकनीक वाली सड़कें जल्द बनाई जाएं, ताकि सड़कों में टूट-फूट की शिकायत बंद हो जाए और इसे बनने में ज्यादा समय भी न लगे।

Image credits: social media
Hindi

एडवांस होगी टेक्नोलॉजी

NAHI सेल्फ हील रोड्स बनाने के लिए ऐसे डामर का इस्तेमाल करेगा, जो जो सड़क के टूटने पर खुद से ही ठीक करने में सक्षम होंगी। यह काफी एडवांस टेक्नोलॉजी होगी।

Image credits: Our own
Hindi

खुद से भर जाएंगे गड्ढे

इस तकनीक में स्टील एडवांस टेक्नोलॉजी प्रक्रिया से रेशे वाली सड़कें बनती है, जो टूटने-फूटने पर गर्म होकर फैल जाता है और कॉन्क्रीट के साथ खाली जगह भर देगा और रोड ठीक हो जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

इस तरह की सड़कों के लिए कौन से मैटेरिएल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्वदेशी और गैर-परंपरागत तकनीक होगी। इसमें बिटुमेन का इस्तेमाल होगा, जो गाढ़ा और चिपचिपा मिश्रण है। डामर बजरी और रेत के मिश्रण को बांधकर रखने का काम करता है

Image credits: social media
Hindi

कैसे काम करेगी टेक्नोलॉजी

जब सड़कें पुरानी होती हैं तो बिटुमिन घिसता रहता है, जिससे डामर दरारों और गड्ढों में बदल जाता है। नई टेक्नोलॉजी डामर को ठीक करने, बिटुमेन बनाए रखेगी जो गड्ढे नहीं पड़ने देगी।

Image credits: Pexels
Hindi

कितना आएगा खर्च

ऐसी टेक्नोलॉजी काफी महंगी होती है। इसलिए सरकार को इस टेक्नोलॉजी की कुल लागत का आंकलन करना होगा। इसके बाद देखा जाएगा कि इससे सड़कों को कितना फायदा होगा।

Image credits: Pexels
Hindi

नई टेक्नोलॉजी से क्या फायदा

अगर यह टेक्नोलॉजी सफल होती है तो इससे रोड रोड मेंटेनेंस का खर्चा काफी हद तक कम हो सकेगा और ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी।

Image credits: social media

iPhone पर बंपर डिस्काउंट ऑफर, सस्ते में खरीदने का मौका, जानें कहां से

मात्र 11,499 रुपए में खरीद सकते हैं iPhone 14, गजब है ये डील

RCB कब जीतेगी IPL ट्रॉफी? ChatGPT ने की भविष्यवाणी

कहीं हैक तो नहीं हो रहा आपका फोन? 6 संकेतों से समझें