RCB कब जीतेगी IPL ट्रॉफी? ChatGPT ने की भविष्यवाणी
Hindi

RCB कब जीतेगी IPL ट्रॉफी? ChatGPT ने की भविष्यवाणी

IPL 2024 में आरसीबी
Hindi

IPL 2024 में आरसीबी

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस जैसे धाकड़ बल्बेबाजों वाली टीम आरसीबी अब तक सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई है। वह पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। हालांकि, प्लऑफ की उम्मीदें अभी बरकरार हैं।

Image credits: X Twitter
प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB
Hindi

प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB

आरसीबी के पास 2 मैचों से 4 अंक हैं। अभी उसे लीग स्टेज में 5 मैच और खेलने हैं। टॉप फोर में पहुंचने के लिए उसे सभी मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी डिपेंड रहना होगा।

Image credits: X Twitter
RCB सभी मैच जीत जाए तो
Hindi

RCB सभी मैच जीत जाए तो

आरसीबी अपने बाकी मैच जीत जाती है तो 14 अंक हो जाएंगे। ऐसे में हैदराबाद, लखनऊ, दिल्ली, चेन्नई, गुजरात टाइटंस के भी 14 अंक होने चाहिए, फिर बेहतर रनरेट से RCB प्लेऑफ में पहुंच सकती है

Image credits: X Twitter
Hindi

RCB के प्लेऑफ के लिए दूसरा समीकरण

हैदराबाद, लखनऊ, दिल्ली, चेन्नई, गुजरात टाइटंस में से किसी दो टीम के 16 अंक हो जाए तो आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद नहीं बचेगी। आरसीबी एक और हार से बाहर हो जाएगी।

Image credits: X Twitter
Hindi

16 साल बाद भी जीत नसीब नहीं

आरसीबी साल 2008 से आईपीएल खेल रही है लेकिन 16 साल बाद भी ट्रॉफी उसके नसीब नहीं आई है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल आ रहा कि क्या इस बार जीत का चांस बन सकता है।

Image credits: X Twitter
Hindi

RCB कब जीतेगी आईपीएल ट्रॉफी

आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी कब जीतेगी? इसे लेकर एक रिपोर्ट में बताया गया कि चैटजीपीटी ने इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेडिक्ट किया है कि आरसीबी 2029 में IPL ट्रॉफी जीत सकती है।

Image credits: X Twitter
Hindi

गूगल Gemini ने बताए जीत के फैक्टर्स

गूगल के Gemini ने आरसीबी की जीत के लिए विराट कोहली और मैक्सवेल के परफॉर्मेंस को अहम बताया। इसके अलावा लक फैक्टर्स को जीत के लिए जरूरी बताया।

Image credits: X Twitter

कहीं हैक तो नहीं हो रहा आपका फोन? 6 संकेतों से समझें

पहली बार इतना सस्ता मिल रहा iPhone 15 Pro, गजब चल रहा ऑफर

साइबर क्राइम में नंबर-1 ये देश, जानें कहां आता है भारत का नंबर

27,000 रुपए डिस्काउंट पर मिल रहा iPhone 15, जबरदस्त है ऑफर