विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस जैसे धाकड़ बल्बेबाजों वाली टीम आरसीबी अब तक सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई है। वह पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है। हालांकि, प्लऑफ की उम्मीदें अभी बरकरार हैं।
आरसीबी के पास 2 मैचों से 4 अंक हैं। अभी उसे लीग स्टेज में 5 मैच और खेलने हैं। टॉप फोर में पहुंचने के लिए उसे सभी मैच जीतने होंगे और दूसरी टीमों के रिजल्ट पर भी डिपेंड रहना होगा।
आरसीबी अपने बाकी मैच जीत जाती है तो 14 अंक हो जाएंगे। ऐसे में हैदराबाद, लखनऊ, दिल्ली, चेन्नई, गुजरात टाइटंस के भी 14 अंक होने चाहिए, फिर बेहतर रनरेट से RCB प्लेऑफ में पहुंच सकती है
हैदराबाद, लखनऊ, दिल्ली, चेन्नई, गुजरात टाइटंस में से किसी दो टीम के 16 अंक हो जाए तो आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद नहीं बचेगी। आरसीबी एक और हार से बाहर हो जाएगी।
आरसीबी साल 2008 से आईपीएल खेल रही है लेकिन 16 साल बाद भी ट्रॉफी उसके नसीब नहीं आई है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल आ रहा कि क्या इस बार जीत का चांस बन सकता है।
आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी कब जीतेगी? इसे लेकर एक रिपोर्ट में बताया गया कि चैटजीपीटी ने इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेडिक्ट किया है कि आरसीबी 2029 में IPL ट्रॉफी जीत सकती है।
गूगल के Gemini ने आरसीबी की जीत के लिए विराट कोहली और मैक्सवेल के परफॉर्मेंस को अहम बताया। इसके अलावा लक फैक्टर्स को जीत के लिए जरूरी बताया।