BSNL सिम कार्ड वाले यूजर्स को सिम बंद होने का मैसेज लगातार आ रहे हैं। जिससे यूजर्स की परेशानी बढ़ गई है। इसमें टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का नाम लिया जा रहा है।
बीएसएनएल यूजर्स को जो फ्रॉड मैसेज आ रहा है उसमें बताया जा रहा है कि TRAI, BSNL सिम कार्ड को 24 घंटे में पूरी तरह बंद करने जा रहा है। इसका कारण KYC पूरा न होना बताया जा रहा है।
इस फ्रॉड मैसेज के साथ एक नंबर भी दिया गया है, जिस पर कॉल कर KYC प्रॉसेस कंप्लीट करने को कहा गया है। ऐसी गलती बिल्कुल भी न करिए, वरना फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।
PIB की ओर से इन मैसेज का फैक्ट चेक कर लोगों को अवेयर किया गया है। पीआईबी ने X पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। इस तरह के मैसेज और कॉल को इग्नोर करने को कहा है।
PIB ने BSNL यूजर्स को मैसेज में बताए किसी भी नंबर पर कॉल न करने को कहा है। ऐसा करने से जरूरी डेटा गलत हाथों में जा सकता है और आप फ्रॉड के शिकार बन सकते हैं।
पीआईबी की तरह से सावधान किया गया है कि ऐसे फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए सावधानी रखें। किसी के साथ अपनी बैंक डिटेल्स या अन्य जरूरी चीजें शेयर न करें।
अगर आप BSNL यूजर हैं और इस तरह के किसी मैसेज या कॉल पर संदेह हो रहा है तो बिना देरी किए चक्षु पोर्टल पर शिकायत करें।