Hindi

मम्मियों की टेंशन बढ़ा रही बच्चों की ये आदत, इस बात का है डर

Hindi

बच्चों में स्मार्टफोन की लत

टेक्नोलॉजी जिस कदर बढ़ रही है। स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप का यूज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। बच्चे कई-कई घंटे तक फोन पर लगे रहते हैं। जिसका बुरा असर उनकी सेहत पर पड़ रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा

एक सर्वे रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि बच्चों में बढ़ती स्क्रीन टाइमिंग को लेकर 89% मम्मियां टेंशन में हैं। गेम्स से लेकर पढ़ाई तक में गैजेट्स का इस्तेमाल हो रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या है सर्वे

बाजार अनुसंधान कंपनी टेकआर्क की रिपोर्ट में 600 कामकाजी मांओं के बीच सर्वे किया गया, जिनका कम से कम एक बच्चा क्लास 3 से 10वीं में बढ़ता है।

Image credits: freepik
Hindi

मांओं की क्या है टेंशन

इस सर्वे में मम्मियों का कहना है कि स्क्रीन टाइम बढ़ने से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित होती है। इससे उनके मेंटल हेल्थ और सोशल हेल्थ पर भी निगेटिव असर पड़ रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

स्क्रीन टाइम में सबसे ज्यादा किसका खतरा

रिपोर्ट में बताया है कि मांओं की सबसे बड़ी चिंता 81% प्राइवेसी, 72% अनुचित कंटेंट, 45% टीनएज इंफ्लुएंसर और 26% डीपफेक हैं। उनका मानना है कि पैरेंट्स के लिए ये सबसे बड़ी चिंता हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बच्चों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग

इस रिपोर्ट में बताया गया कि 60 परसेंट से ज्यादा मम्मियां में ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ गई है। उनके खर्च का 51-85 प्रतिशत ऑनलाइन शॉपिंग में खर्च हुआ है।

Image credits: freepik
Hindi

बच्चों के लिए सबसे ज्यादा शॉपिंग कहां से

रिपोर्ट के मुताबिक, 20% डिजिटल सेवी महिलाओं के मामले में ऑनलाइन शॉपिंग 85% से ज्यादा है। वे बच्चों के लिए सबसे ज्यादा शॉपिंग अमेजन, स्विगी और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लेती हैं।

Image Credits: Getty