Hindi

क्या आप जानते हैं iPhone की एक्सपायरी डेट?

Hindi

आईफोन क्यों फेवरेट

ऐपल का आईफोन काफी भरोसेमंद माना जाता है। इस फोन की क्वालिटी इसे खास बनाती है। इस मामले में दुनिया के बाकी फोन से ये काफी आगे है, इसीलिए करोड़ों लोगों की पसंद है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या सालों साल चलता है आईफोन

कहा जाता है कि आईफोन सालों-साल चलता है। इसकी लाइफ काफी बेहतर होती है। ये फोन जल्दी खराब नहीं होते हैं। अभी लेटेस्ट ऐपल फोन आईफोन 15 है, सितंबर 2024 में आईफोन 16 लॉन्च हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कितने साल चलता है आईफोन

ऐपल का कहना है कि लेटेस्ट आईफोन के साथ कंपनी पांच साल तक iOS अपडेट देती है। इसका मतलब हुआ कि आईफोन 5 साल तक बिना किसी परेशान के आराम से चल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कब बंद होता है आईफोन

ऐपल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 7 साल तक मॉडड बंद होने के बाद भी कंपनी सिक्योरिटी अपडेट देते रहती है, इसके बाद बंद कर दिए जाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कब बंद होते हैं आईफोन के अपडेट्स

अगर मान लें कि आईफोन 13 को ऐपल आने वाले साल 2025 में बंद कर देती है तो इसके अपडेट्स 2032 तक मिल सकते हैं, इसके बाद नहीं मिलेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

पहला आईफोन कब आया था

ऐपल ने पहला आईफोन 9 जून, 2007 को लॉन्च किया था। तब स्टीव जॉब्स ने इसे मार्केट में उताारा था।

Image credits: Freepik
Hindi

भारत में पसंदीदा फोन

देश में बड़ी संख्या में आईफोन यूजर्स हैं। इस फोन को स्टेटस सिंबल माना जाता है। यही कारण है हर किसी का सपना होता है कि उसके साथ में भी आईफोन हो।

Image credits: Freepik

न मशीन, न मजदूर...टूटते ही खुद बन जाएंगी सड़कें, कमाल की है टेक्नोलॉजी

iPhone पर बंपर डिस्काउंट ऑफर, सस्ते में खरीदने का मौका, जानें कहां से

मात्र 11,499 रुपए में खरीद सकते हैं iPhone 14, गजब है ये डील

RCB कब जीतेगी IPL ट्रॉफी? ChatGPT ने की भविष्यवाणी