सरकार ने बड़ी संख्या में मोबाइल नंबर बंद करने का आदेश दिया है। टेलीकॉम विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को लिस्ट जारी कर कहा कि लगभग 6 लाख 80 हजार मोबाइल कनेक्शन फिर से चेक किया जाए।
टेलीकॉम विभाग को संदेह है कि ये सभी मोबाइल नंबर फर्जी या नकली डॉक्यूमेंट पर लिए गए हैं। इसके अलावा विभाग को लग रहा है कि सिम किसी दूसरे के नाम पर लेकर इस्तेमाल किए जा रहे हैं।
टेलीकॉम विभाग ने मोबाइल कंपनियों को 60 दिन का वक्त दिया है। विभाग की तरफ से कहा गया है कि 60 दिनों में इन सभी नंबर्स की जांच पूरा न होने पर इन्हें बंद कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फर्जी मोबाइल नंबर की संख्या तेजी से बढ़ गई है। आए दिन लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है, जो जांच के बाद पता चला कि जिसके नाम पर सिम कार्ड है, उसकी खबर नहीं है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सभी 6.80 लाख नंबर की पहचान टेलीकॉम विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की हेल्प से ली है।
हाल ही में टेलीकॉम विभाग ने करीब 1.7 करोड़ से अधिक फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद किए हैं, साइबर क्राइम में शामिल करीब 0.19 लाख मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अभियान के तहत देश में अभी तक 1.34 अरब के करीब मोबाइल नंबर्स की जांच की गई है। जिनमें फर्जी पाए गए सभी सिम को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।