Hindi

बंद होने वाले हैं 6,80,000 मोबाइल नंबर, लिस्ट में कहीं आप भी तो नहीं?

Hindi

6 लाख से ज्यादा नंबर बंद करने के आदेश

सरकार ने बड़ी संख्या में मोबाइल नंबर बंद करने का आदेश दिया है। टेलीकॉम विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को लिस्ट जारी कर कहा कि लगभग 6 लाख 80 हजार मोबाइल कनेक्शन फिर से चेक किया जाए।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों बंद किए जाएंगे मोबाइल नंबर

टेलीकॉम विभाग को संदेह है कि ये सभी मोबाइल नंबर फर्जी या नकली डॉक्यूमेंट पर लिए गए हैं। इसके अलावा विभाग को लग रहा है कि सिम किसी दूसरे के नाम पर लेकर इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कब तक बंद हो जाएंगे कनेक्शन

टेलीकॉम विभाग ने मोबाइल कंपनियों को 60 दिन का वक्त दिया है। विभाग की तरफ से कहा गया है कि 60 दिनों में इन सभी नंबर्स की जांच पूरा न होने पर इन्हें बंद कर दिया जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

फ्रॉड की संख्या बढ़ी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फर्जी मोबाइल नंबर की संख्या तेजी से बढ़ गई है। आए दिन लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है, जो जांच के बाद पता चला कि जिसके नाम पर सिम कार्ड है, उसकी खबर नहीं है।

Image credits: Freepik
Hindi

फर्जी नंबर्स की पहचान

रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सभी 6.80 लाख नंबर की पहचान टेलीकॉम विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की हेल्प से ली है।

Image credits: Freepik
Hindi

बंद हो चुके हैं 1.7 करोड़ फर्जी कनेक्शन

हाल ही में टेलीकॉम विभाग ने करीब 1.7 करोड़ से अधिक फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद किए हैं, साइबर क्राइम में शामिल करीब 0.19 लाख मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

1.34 अरब कनेक्शन की जांच

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अभियान के तहत देश में अभी तक 1.34 अरब के करीब मोबाइल नंबर्स की जांच की गई है। जिनमें फर्जी पाए गए सभी सिम को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

Image Credits: Getty