Hindi

हर मिनट 2 करोड़ रुपए छाप लेता है Google, जानें कहां से करता है कमाई

Hindi

गूगल की कमाई कितनी है

गूगल की ज्यादा सर्विस बिल्कुल फ्री है। फिर कंपनी की तगड़ी कमाई होती है। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट की ही कमाई अरबों डॉलर में हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या है Google का बिजनेस मॉडल

गूगल एक-दो नहीं बल्कि कई तरीकों से कमाई करती है। गूगल को सबसे ज्यादा पैसे एडवरटाइजिंग सर्च करके आते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

गूगल कैसे कमाता है पैसे

Google का सर्च प्लेटफॉर्म फ्री और बहुत सी सर्विसेस पेड है। करोड़ों लोग इस पर कुछ न कुछ सर्च करते हैं। इससे जुड़े उन्हें Ads दिखाए जाते हैं। इसी से पैसे आते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Google सबसे ज्यादा पैसा कहां से कमाता है

गूगल सबसे ज्यादा पैसा एडवरटाइजिंग सर्च से कमाता है। इसके अलावा क्लाउड सर्विसेस, हार्डवेयर और प्रीमियम कंटेंट के जरिए भी ढेर सारा पैसा आता है।

Image credits: Getty
Hindi

गूगल की 3 महीने की कमाई

निधि स्टॉक एक्सचेंज के डेटा के मुताबिक, जनवरी-मार्च 2023 तक 3 महीने में ही गूगल ने 5.77 लाख करोड़ रुपए कमाए। एडवरटाइजिंग का हिस्सा 57.8% है।

Image credits: Freepik
Hindi

Google Search का कुल रेवेन्यू

2021 की दूसरी तिमाही में 61.9 बिलियन डॉलर कमाई हुई। इसमें Google Search से 35.8 बिलियन डॉलर यानी 2,66,695 करोड़ रुपए आए।

Image credits: Freepik
Hindi

एक सर्च पर कितना कमाता है Google

इस आंकड़े के मुताबिक, गूगल पर हम और आप जो भी सर्च करते हैं, उससे हर मिनट गूगल करीब 2 करोड़ रुपए कमाता है।

Image credits: Freepik

57,000 साल में देख पाएंगे YouTube के सभी Videos, जानें दिलचस्प फैक्ट्स

फोन का कलर बताता है आपकी पर्सनालिटी का राज, जानें कैसे इंसान हैं आप

400 से कम में धांसू रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग, ढेरों बेनिफिट्स

वॉशिंग मशीन में गलती से भी वॉश न करें ये चीजें, वरना होगा नुकसान