भारत सरकार की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इमरजेंसी के वक्त नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम डेवलप किया है। जिसका हाल ही में परीक्षण किया गया।
क्या आपके मोबाइल पर भी पर किसी तरह का इमरजेंसी अलर्ट पहुंचा है। यह आम नागरिकों की सुरक्षा और आपातकालीन स्थिति में फौरन मदद के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
भारत सरकार अगले 6 से 8 महीनों में सेल ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम शुरू करने की योजना बना चुकी है। इसके दूसरे चरण का परीक्षण किया जा चुका है।
भारत सरकार आने वाले महीनों में टीवी, रेडियो और रेलवे स्टेशनों पर तत्काल आपदा अलर्ट और चेतावनी मैसेज प्रसारित करने की योजना पर भी काम कर रही है।
देश के स्मार्टफोन यूजर्स के मोबाइल पर जो मैसेज भेजा गया है, वह दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है। इसे जरूर पढ़ें।
जैसे ही यह संदेश लोगों के मोबाइल पर पहुंचा तो इसकी बीप की आवाज सुनकर लोग घबरा गया। कुछ एंड्रायड यूजर्स ने तो फोन खराब होने की भी शिकायत की है।
यह मैसेज जब कई लोगों के पास पहुंचा और बीप की आवाज सुनाई दी तब लोगों को लगा कि वाकई यह क्या है। यह आपात स्थिति की जानकारी देने वाला मैसेज है, जिसका परीक्षण हुआ।
दूरसंचार विभाग की तरफ से बीते 20 जुलाई को भी इसी तरह का मैसेज लोगों को भेजा गया था। अभी इस सिस्टम की क्षमता का आकलन किया जा रहा है, ताकि इसे और उन्नत बनाया जा सके।
भारत सरकार का उद्देश्य है कि भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी प्राकृति आपदाओं के लिए बेहतर तैयारी होनी चाहिए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ दूरसंचार विभाग काम कर रहा है।