Hindi

क्या है इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम? वह सब कुछ जो आपको जरूर जानना चाहिए

Hindi

क्या है इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम

भारत सरकार की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इमरजेंसी के वक्त नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम डेवलप किया है। जिसका हाल ही में परीक्षण किया गया।

Image credits: twitter
Hindi

आपातकालीन चेतावनी

क्या आपके मोबाइल पर भी पर किसी तरह का इमरजेंसी अलर्ट पहुंचा है। यह आम नागरिकों की सुरक्षा और आपातकालीन स्थिति में फौरन मदद के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या है सरकार की योजना

भारत सरकार अगले 6 से 8 महीनों में सेल ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम शुरू करने की योजना बना चुकी है। इसके दूसरे चरण का परीक्षण किया जा चुका है।

Image credits: Freepik
Hindi

आगे क्या होने वाला है

भारत सरकार आने वाले महीनों में टीवी, रेडियो और रेलवे स्टेशनों पर तत्काल आपदा अलर्ट और चेतावनी मैसेज प्रसारित करने की योजना पर भी काम कर रही है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या है इसका मकसद

देश के स्मार्टफोन यूजर्स के मोबाइल पर जो मैसेज भेजा गया है, वह दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है। इसे जरूर पढ़ें।

Image credits: Freepik
Hindi

बीप सुन घबराए लोग

जैसे ही यह संदेश लोगों के मोबाइल पर पहुंचा तो इसकी बीप की आवाज सुनकर लोग घबरा गया। कुछ एंड्रायड यूजर्स ने तो फोन खराब होने की भी शिकायत की है।

Image credits: Getty
Hindi

कई लोगों के पास मैसेज

यह मैसेज जब कई लोगों के पास पहुंचा और बीप की आवाज सुनाई दी तब लोगों को लगा कि वाकई यह क्या है। यह आपात स्थिति की जानकारी देने वाला मैसेज है, जिसका परीक्षण हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

20 जुलाई को भी भेजा मैसेज

दूरसंचार विभाग की तरफ से बीते 20 जुलाई को भी इसी तरह का मैसेज लोगों को भेजा गया था। अभी इस सिस्टम की क्षमता का आकलन किया जा रहा है, ताकि इसे और उन्नत बनाया जा सके।

Image credits: Getty
Hindi

इन आपदाओं में उपयोग

भारत सरकार का उद्देश्य है कि भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी प्राकृति आपदाओं के लिए बेहतर तैयारी होनी चाहिए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ दूरसंचार विभाग काम कर रहा है।

Image Credits: Freepik