Hindi

फोन खोने पर तुरंत करें ये 5 काम, CEIR पोर्टल देगा सबसे बड़ी मदद

Hindi

फोन खो जाने पर क्या करना चाहिए ?

कई बार लोगों को कहते सुना होगा,मेरा फोन खो गया अब नहीं मिलेगा। आजकल मोबाइल नंबर-कॉलिंग के अलावा डॉक्यूमेंट और बैंक अकाउंट की जानकारी रखता है। 

Image credits: meta ai
Hindi

CEIR पोर्टल करेगा मदद

आजकल हर चीज डिजिटल है, तो फोन ढूंढने के लिए आप CEIR पोर्टल का सहारा ले सकते हैं। ये बिल्कुल आसान तरीका है, जिससे खोया हुआ मोबाइल फोन ढूंढा जा सकता है।

Image credits: meta ai
Hindi

CEIR पोर्टल क्या है?

CEIR का नाम Central Equipment Identity Register है, जिसे टेलीकॉम विभाग द्वारा तैयार किया गया है। ये पूरी तरह से डिजिटल सिस्टम है, जो खोया या चोरी हुआ फोन ढूंढने में मदद करता है।

Image credits: meta ai
Hindi

पोर्टल पर शिकायत के लिए जरूरी IMEI नंबर

हर फोन का 15 अंको का IMEI नंबर होता है, जो मोबाइल की पहचान है। वैसे तो ये बॉक्स-बैटरी पर लिखा होता है। यदि नंबर मिल रहा है तो आप  *#06# डायल करके भी पता लगा सकते हैं।

Image credits: meta ai
Hindi

CEIR पोर्टल पर शिकायत कैसे करें?

  • पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं, FIR कॉपी लें
  • CEIR पोर्टल पर लॉगिन करें
  • लॉस्ट फोन पर क्लिक करें
  • IMEI नंबर संग जानकारी भरें
  • FIR कॉपी, मोबाइल बिल पहचान पत्र अपलोड करें
  • रिक्वेस्ट आइडी नोट करें
Image credits: meta ai
Hindi

CEIR पोर्टल के फायदे

यदि आप पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हैं, तो मोबाइल देश के किसी भी नेटवर्क पर काम नहीं करेगा, यानी फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है और ना ही उसे बेचा जा सकता है।

Image credits: meta ai
Hindi

शिकायत के बाद मोबाइल मिलने पर क्या करें ?

यदि शिकायत के बाद किसी तरह फोन मिल गया है, तो आप CEIR पोर्टल पर जाकर Reference ID से मोबाइल को ब्लॉक से हटा सकते हैं।

Image credits: meta ai

Raksha Bandhan 2025: बजट फ्रेंडली गिफ्ट्स लिस्ट, 1K में बनाएं दिन खास

VI Recharge 28 दिन के लिए ? 199 से 539 रुपए तक देखें 10 धमाकेदार प्लान

Galaxy Z Fold 7 भूल जाइए, ये स्मार्टफोन्स हैं असली Flagship Killers

Netflix Subscription भूल जाओ! ये साइट्स दे रही फ्री एंटरटेनमेंट का मजा