रक्षाबंधन 2025: शादी के बाद पहली राखी? भाई के लिए खरीदें 6 यूनिक तोहफे
Tech News Aug 06 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:meta ai
Hindi
रक्षाबंधन का पर्व कब है?
रक्षाबंधन का पर्व इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा। वैसे तो भाई बहन को तोहफा देते हैं, हालांकि शादी हो गई है और मायके की पहली राखी है, तो भाई के लिए कुछ यूनिक खरीदना बनता है।
Image credits: meta ai
Hindi
स्किन केयर किट
लड़का हो या फिर लड़की स्किन केयर हर कोई करना पसंद करता है। आप भी भैया को स्किन केयर किट तोहफे में दे सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन रेंज के हिसाब ये मिल जाएंगे।
Image credits: meta ai
Hindi
गेमिंग एक्सेसरीज
लड़के उम्र में चाहे जितने बड़े क्यों ना हो जाए, गेमिंग के लिए उनका जुनून एक जैसा रहता है। आप भी वीडियो गेम, प्लेस्टेशन या फिर अन्य गेमिंग एक्सेसरीज तोहफे में दे सकती हैं।
Image credits: meta ai
Hindi
परफ्यूम
लड़कियों की तरह लड़के मेकअप नहीं करते हैं लेकिन उन्हें परफ्यूम का शौक होता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन मिड से प्रीमियम रेंज तक परफ्यूम की बढ़िया वैरायटी मिल जाएगी।
Image credits: meta ai
Hindi
जिम इक्विपमेंट
बॉडी बनाने के लिए लड़के अक्सर जिम जाते हैं। भाई काम के कारण बॉडी नहीं बना पा रहे हैं, तो आप घर पर एक्सरसाइज के लिए जिम इक्विपमेंट तोहफे में दे सकती हैं।
Image credits: meta ai
Hindi
स्मार्ट वॉच
स्मार्ट वॉच आजकल फैशन स्टेटस बनी हुई है। आप भी भाई को बढ़िया सी घड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। 1-5 हजार रुपए में अच्छी स्मार्टवॉच खरीदी जा सकती है।
Image credits: meta ai
Hindi
शूज पेयर
ज्यादा बजट नहीं है, तो आप 1-2 हजार रुपए के अंदर भाई के लिए स्पोर्टी शूज खरीद सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे बजट के अकॉर्डिंग आराम से बाय किया जा सकता है।