Hindi

Wi-Fi राउटर है बेहद खतरनाक, बेड से होना चाहिए इतना दूर, वरना...

Hindi

Wi-Fi के साइड इफेक्ट्स

वाईफाई से तेज इंटरनेट स्पीड तो मिल रही है, लेकिन इसका सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है। घर में वाईफाई राउटर लगवाना बेहद खतरनाक है। इसलिए इसे घर में सही जगह लगवाना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

वाईफाई राउटर कितना खतरनाक

वाईफाई को ज्यादातर लोग 24 घंटे ऑन रखते हैं। यहां तक की सोते वक्त भी ऑफ नहीं करते हैं, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। इसका उनकी सेहत पर बुरा असर देखने को मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

वाईफाई राउटर क्यों खतरनाक

वाईफाई राउटर से निकलने वाला इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन हेल्थ खराब कर सकता है। इसका असर धीरे-धीरे शरीर पर नजर आता है। इसलिए एक्सपर्ट्स कहते हैं कि काम न रहने पर इसे ऑफ कर देना चाहिए

Image credits: Freepik
Hindi

Wi-Fi राउटर बेड से कितनी दूर होना चाहिए

वाईफाई राउटर को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि उसे बेडरूम में नहीं लगवाना चाहिए। ज्यादातर लोग अच्छी इंटरनेट स्पीड के लिए उसे बेड के एकदम पास लगवा लेते हैं, जो हानिकारक हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

घर में कहां लगवाएं वाईफाई राउटर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप फास्ट इंटरनेट के लिए वाईफाई राउटर घर में लगवा रहे हैं तो इसे ऐसी किसी जगह लगवाने से बचें, जहां किसी का ज्यादातर वक्त बैठना रहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

घर में कहां लगवाएं वाईफाई राउटर

एक्सपर्ट्सा का कहना है कि अगर घर में वाईफाई राउटर लगवा ही रहे हैं तो इसे घर के दरवाजे या बाहर बालकनी में लगवाएं। इससे घर के सदस्य सेफ रहते हैं और आप इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

Wi-Fi राउटर को लेकर सावधानियां

एक्सपर्ट्स का कहना है कि 24 घंटे वाईफाई राउटर ऑन करके आप अपनी सेहत से खिलवाड़ न करें। जब भी सोने जाएं या काम न हो तो इसे बंद कर दें, ताकि कई खतरनाक बीमारियों से बच सकें।

Image Credits: Freepik