Meta ने फेसबुक के लिए मल्टीपल पर्सनल प्रोफाइल फीचर रोलआउट कर दिया है। इसकी मदद से फेसबुक ऐप पर एक से ज्यादा प्रोफाइल बना सकते हैं। फीड भी कस्टमाइज कर सकेंगे।
फेसबुक मल्टीपल पर्सनल प्रोफाइल फीचर में अलग-अगल प्रोफाइल के लिए बार-बार लॉग-इन करने की जरूरत नहीं है।
मेटा के अनुसार, मल्टीपल प्रोफाइल फीचर में एक बार में 4 प्रोफाइल बना सकेंगे। बार-बार लॉग-इन नहीं करना पड़ेगा। आसानी से एक अकाउंट से दूसरे पर स्विच कर सकेंगे।
फेसबुक ने बताया कि इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है। अभी कुछ यूजर्स ही इसे यूज कर सकते हैं। आने वाले महीनों में सभी यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी।
प्रोफाइल सेक्शन में जाएं, टॉप पर प्रोफाइल क्रिएट विकल्प पर क्लिक करें, अपना नाम एंटर करें, फ्रेंड्स को ऐड करें, ग्रुप और पेज ऐड कर सकते हैं, प्रोफाइल क्रिएट करें।
फेसबुक मल्टीपल पर्सनल प्रोफाइल फीचर के कई फायदे हैं। अब पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के पोस्ट्स अलग रख सकते हैं। फ्रेंड्स-फैमिली और क्राउड जोड़ सकते हैं।
फेसबुक के मल्टीपल पर्सनल प्रोफाइल फीचर से आप आसानी से पता कर सकेंगे कि आपने किस-किस के साथ कंटेंट या पोस्ट शेयर किया है।