Tech News

Facebook पर बनाए एक से ज्यादा प्रोफाइल, जानें कैसे?

Image credits: Freepik

फेसबुक मल्टीपल पर्सनल प्रोफाइल फीचर

Meta ने फेसबुक के लिए मल्टीपल पर्सनल प्रोफाइल फीचर रोलआउट कर दिया है। इसकी मदद से फेसबुक ऐप पर एक से ज्यादा प्रोफाइल बना सकते हैं। फीड भी कस्टमाइज कर सकेंगे।

Image credits: Freepik

क्या हर प्रोफाइल पर लॉगिन करना पड़ेगा

फेसबुक मल्टीपल पर्सनल प्रोफाइल फीचर में अलग-अगल प्रोफाइल के लिए बार-बार लॉग-इन करने की जरूरत नहीं है।

Image credits: Freepik

फेसबुक पर कितनी प्रोफाइल बना सकते हैं

मेटा के अनुसार, मल्टीपल प्रोफाइल फीचर में एक बार में 4 प्रोफाइल बना सकेंगे। बार-बार लॉग-इन नहीं करना पड़ेगा। आसानी से एक अकाउंट से दूसरे पर स्विच कर सकेंगे।

Image credits: Freepik

फेसबुक मल्टीपल प्रोफाइल फीचर किसके लिए है

फेसबुक ने बताया कि इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है। अभी कुछ यूजर्स ही इसे यूज कर सकते हैं। आने वाले महीनों में सभी यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी।

Image credits: Freepik

फेसबुक पर मल्टीपल प्रोफाइल कैसे बनाएं

प्रोफाइल सेक्शन में जाएं, टॉप पर प्रोफाइल क्रिएट विकल्प पर क्लिक करें, अपना नाम एंटर करें, फ्रेंड्स को ऐड करें, ग्रुप और पेज ऐड कर सकते हैं, प्रोफाइल क्रिएट करें।

Image credits: Freepik

फेसबुक मल्टीपल प्रोफाइल फीचर के फायदे

फेसबुक मल्टीपल पर्सनल प्रोफाइल फीचर के कई फायदे हैं। अब पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के पोस्ट्स अलग रख सकते हैं। फ्रेंड्स-फैमिली और क्राउड जोड़ सकते हैं।

Image credits: Freepik

क्या नए फीचर से कंटेट शेयर पता चलेगा

फेसबुक के मल्टीपल पर्सनल प्रोफाइल फीचर से आप आसानी से पता कर सकेंगे कि आपने किस-किस के साथ कंटेंट या पोस्ट शेयर किया है।

Image credits: Freepik