Hindi

स्मार्टफोन की बैटरी चलेगी सालों-साल, बस अपना लें सिंपल Tricks

Hindi

स्मार्टफोन के बैटरी की परफॉर्मेंस

महंगा या सस्ता किसी भी स्मार्टफोन की बैटरी की परफॉर्मेंस दो साल बाद खराब होने लगती है। इसके पीछे का कारण बहुत कम लोग ही जानते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

फोन की बैटरी क्यों खराब होती है

हर स्मार्टफोन की बैटरी 300-500 चार्ज या डिस्चार्ज साइकिल में होते हैं। जब यह पूरा हो जाता है तब फोन की बैटरी की कैपेसिटी 80% तक पहुंच जाती है।

Image credits: Pexels
Hindi

फोन की बैटरी जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज क्यों होती है

जब फोन के बैटरी का साइकिल बढ़ने लगता है, जब वह तेजी से डिस्चार्ज होने लगती है। इसलिए सही ढंग से चार्जिंग का तरीका पता होना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

स्मार्टफोन को चार्ज करने का सही तरीका

रातभर स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट में लगाकर न सोएं। 100% बैटरी चार्ज होने पर उसे चार्जर से अलग कर दें। आजकल तो कई फोन दो घंटे में ही फुल चार्ज हो जा रहे हैं।

Image credits: freepik
Hindi

बार-बार स्मार्टफोन चार्ज करने से बचें

स्मार्टफोन 10-20 प्रतिशत डिस्चार्ज होने पर बार-बार उसे चार्ज न करें। इससे फोन की बैटरी जल्दी खराब हो जाती है और वह जल्दी ड्रेन होने लगती है।

Image credits: freepik
Hindi

अपनी फोन का चार्जर ही यूज करें

ओरिजनल चार्जर से ही स्मार्टफोन चार्ज करें। दूसरे या लोकल चार्जर से चार्ज करने पर बैटरी जल्दी खराब हो जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

फोन को चार्ज करते समय क्या न करें

कभी भी अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते समय गेम न खेलें, फोटोग्राफी न करें। इससे बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है और वह खराब हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

इन चीजों पर रखकर न चार्ज करें स्मार्टफोन

स्मार्टफोन कभी भी तकिया, गद्दे, या रजाई पर रखकर चार्ज न करें। इससे फोन जल्दी हीट हो सकता है और कई बार तो बैटरी फटने का भी डर रहता है।

Image credits: freepik

क्या आपकी नौकरी खत्म कर देगा ChatGPT? इस महिला से छीनी उसकी जॉब

YouTube से मालामाल बनने के टिप्स, Ads ही नहीं यहां से भी होगी कमाई

दूसरे फोन के चार्जर से चार्ज किया फोन तो क्या होगा आपके मोबाइल का?

बाढ़ में डूब जाए पूरी दिल्ली तो कैसे अपनी जान बचाएंगे लोग?