Hindi

क्या आपकी नौकरी खत्म कर देगा ChatGPT? इस महिला से छीनी उसकी जॉब

Hindi

क्या AI की वजह से जा रही जॉब?

दुनिया में कई लोगों को यह डर है कि उनकी नौकरी किसी न किसी दिन AI की वजह से चली जाएगी। कई लोगों के पास इस टेक्नोलॉजी के चलते काम ही नहीं है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या जॉब में इंसानों को रिप्लेस कर देगा AI?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर ये बहस अक्सर होती रहती है। सोशल मीडिया पर अक्सर कई लोग AI की वजह से जॉबलेस होने की बात करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ChatGPT ने छीनी महिला की नौकरी

अब एक महिला का दावा है कि उसकी नौकरी ChatGPT की वजह से चली गई है। ये महिला कॉपी राइटर और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ChatBot की वजह से कैसे गई जॉब?

महिला फ्रीलांसर कंटेंट राइटिंग करती है। AI की वजह से उनका काम छिन गया है। शुरुआत में उसका काम कम हुआ और अब काम नहीं मिल रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्लाइंट्स कॉस्ट कटिंग के लिए AI का इस्तेमाल

महिला का कहना है कि क्लाइंट्स कॉस्ट कटिंग के लिए ChatGPT का इस्तेमाल हो रहा है। उसके क्लाइंट्स धीरे-धीरे AI की मदद लेने लगे हैं। उसके पास काम नहीं है।

Image credits: Freepik
Hindi

ChatGPT की वजह से महिला बेरोजगार!

महिला ChatGPT के चलते वह कई महीने से बेरोजगार है। इसकी वजह से नौकरी गंवाने वालों की फेहरिस्त लंबी है। सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर चुके हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

ChatGPT की पॉपुलैरिटी

Open AI ने नवंबर 2022 में ChatGPT लॉन्च किया। इसके बाद से ही इस एआई चैटबॉट की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। यह तेजी से लोगों तक पहुंच रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

गूगल और बाकी कंपनियों के एआई चैटबॉट

चैटजीपीटी की पॉपुलैरिटी देख गूगल, मेटा समेत कई टेक कंपनियां अपना खुद का AI बॉट या तो लॉन्च कर दिया है या लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

Image Credits: Freepik