पहले दारू आई या चखना? जवाब ऐसा कि चकरा जाएगा दिमाग
Hindi

पहले दारू आई या चखना? जवाब ऐसा कि चकरा जाएगा दिमाग

पहले शराब आई या चखना
Hindi

पहले शराब आई या चखना

दुनिया में पहले दारू आई। शराब बनाने के प्रमाण मेसोपोटामिया (लगभग 4000 ईसा पूर्व) से मिलते हैं, जहां लोग फर्मेंटेड ड्रिंक्स पीते थे।

Image credits: Freepik
बिना चखना लोग पीते शराब
Hindi

बिना चखना लोग पीते शराब

मिस्र, ग्रीस, भारत में भी प्राचीन सभ्यताओं में शराब बनाई जाती थी, लेकिन उस समय इसे बिना किसी चखने के ही पिया जाता था।

Image credits: Freepik
शराब के बाद चखना कब आया
Hindi

शराब के बाद चखना कब आया

चखना काफी बाद में आया, जब जब लोगों को एहसास हुआ कि खाली पेट शराब पीने से शरीर पर असर ज्यादा होता है, तब उन्होंने कुछ खाने की जरूरत महसूस की।

Image credits: Freepik
Hindi

शराब के साथ पहली बार चखना कब आया

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1938 में अमेरिकी शहर न्यू ऑरलियंस में पहली बार कस्टमर्स को फ्री लंच दिया गया, जहां ड्रिंक ऑर्डर करने वाले शख्स को फ्री खाना मिलता था।

Image credits: Freepik
Hindi

दारू के साथ इस तरह बढ़ा चखने की डिमांड

न्यू ऑरलियंस में शराब के साथ फ्री में खाना देने का मकसद पीने वालों को लुभाना था। हालांकि पीने के साथ स्नैक्स खाने का मकसद इसके प्रभाव को कम करने के साथ स्वाद में बैलेंस भी लाना था।

Image credits: Getty
Hindi

यूरोप में चखने में ब्रेड-मीट का इस्तेमाल

मध्य युग में यूरोप में शराब के साथ ब्रेड, चीज और मीट का कॉम्बिनेशन बहुत पुराना है। धीरे-धीरे इसमें मसालेदार स्नैक्स, मूंगफली, भुजिया और तंदूरी आइटम जुड़ गए।

Image credits: Pexels
Hindi

भारत में चखना कब आया

अमेरिका और यूरोप के बाद भारत में राजाओं और नवाबों की महफिलों में धीरे-धीरे कबाब, सूखे मेवे और नमकीन स्नैक्स चखने के तौर पर शामिल होने लगे।

Image credits: freepik
Hindi

चखना शब्द कहां से आया

पंजाब और उत्तर भारत में चखना शब्द खास तौर पर शराब के साथ खाए जाने वाले स्नैक्स के लिए इस्तेमाल किया गया। यहीं से ये शब्द काफी प्रचलित हुआ।

Image credits: social media

ब्रेस्ट पर थूककर बेटी की विदाई, छड़ी से दामाद की पिटाई, अजीब रस्में

पतंग के कितने नाम आप जानते हैं? गिनकर बताओ तो जानें

अनिरुद्धाचार्य ने बताया ठंड में बर्तन साफ करने का मैजिक ?

NEW YEAR की पार्टी में पति को खिलाएं वाइन वाले पराठे? होगी बल्ले बल्ले