Hindi

लाखों कमाने का नया तरीका: बेंगलुरु की लड़की ने एक रात में किया कारनामा

Hindi

भरपूर नींद लेकर कमाए लाखों

'जागे से पावे सोवे से खोवे' ये कहावत अब पुरानी हो गई है। अब तो भरपूर नींद लेकर भी आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।

Image credits: @saishwari.patil
Hindi

साईश्वरी पाटिल ने नींद से कमाए 9 लाख रुपए

बेंगलुरु की साईश्वरी पाटिल ने अच्छी नींद लेकर 9 लाख रुपये जीते हैं।

Image credits: @saishwari.patil
Hindi

साईश्वरी पाटिल न तलाशा कमाई का नया तरीका

साईश्वरी पाटिल इंवेस्मेंट बैंकर हैं, वे डिफरेंट फील्ड में स्किल रखती हैं

Image credits: @saishwari.patil
Hindi

साईश्वरी पाटिल बनी ‘स्लीप चैंपियन’

 स्लीप इंटर्नशिप के तीसरे सीजन में साईश्वरी पाटिल ने ‘स्लीप चैंपियन’ का खिताब जीता है।

Image credits: @saishwari.patil
Hindi

बस अच्छी नींद लीजिए और जीतिए लाखों रुपए

साईश्वरी पाटिल ने इस इंटर्नशिप के जरिए 9 लाख रुपये जीते हैं, इसमें सिर्फ आपको बेहतर नींद लेनी होती है।

Image credits: @saishwari.patil
Hindi

12 स्लीप इंटर्न से था साईश्वरी का मुकाबला

साईश्वरी को मिलाकर 12 स्लीप इंटर्न इस सीजन में शामिल थे। हर कंटस्टेंट रात में कम से कम 8 से 9 घंटे की नींद लेनी पड़ती थी।

Credits: saishwari.patil
Hindi

कॉम्पीटिश में पावर नैप कंपलसरी

साईश्वरी और दूसरे कंटस्टेंट को 20 मिनट की पावर नैप ( छोटी झपकी ) भी लेना पड़ती थी। वहीं कंटस्टेंट को एकदम कंपर्टेबल बिस्तर दिया जाता है।

Image credits: @saishwari.patil
Hindi

स्लीप ट्रैकर ऑन रखना जरुरी

कंटस्टेंट को नींद के लिए प्रीमियम गद्दे, स्लीप ट्रैकर दिया जाता है, इससे ही कंटस्टेंट की स्लीपिंग पोजीशन को ट्रेक किया जाता है।

Image credits: @saishwari.patil
Hindi

वेकफिट CMO कुणाल दुबे ने कहा, ‘स्लीप इंटर्नशिप कार्यक्रम को लोगों के लिए बेहद फायदेमंद बताया है।

Image credits: @saishwari.patil

सोते-सोते ही लखपति बन गई ये महिला, अकाउंट में आ गए इतने लाख

GF और पढ़ाई में आखिर क्यों नहीं कोई अंतर, जानें मजेदार जवाब

इस जानवर के दूध से नहाती थी ये रानी, खूबसूरती देख मर मिटते थे लोग

Viral Pics: गुब्बारे लेकर उड़ी मोहर्तमा,पाकिस्तान में दिखा नया कारनामा