'जागे से पावे सोवे से खोवे' ये कहावत अब पुरानी हो गई है। अब तो भरपूर नींद लेकर भी आप लाखों की कमाई कर सकते हैं।
बेंगलुरु की साईश्वरी पाटिल ने अच्छी नींद लेकर 9 लाख रुपये जीते हैं।
साईश्वरी पाटिल इंवेस्मेंट बैंकर हैं, वे डिफरेंट फील्ड में स्किल रखती हैं
स्लीप इंटर्नशिप के तीसरे सीजन में साईश्वरी पाटिल ने ‘स्लीप चैंपियन’ का खिताब जीता है।
साईश्वरी पाटिल ने इस इंटर्नशिप के जरिए 9 लाख रुपये जीते हैं, इसमें सिर्फ आपको बेहतर नींद लेनी होती है।
साईश्वरी को मिलाकर 12 स्लीप इंटर्न इस सीजन में शामिल थे। हर कंटस्टेंट रात में कम से कम 8 से 9 घंटे की नींद लेनी पड़ती थी।
साईश्वरी और दूसरे कंटस्टेंट को 20 मिनट की पावर नैप ( छोटी झपकी ) भी लेना पड़ती थी। वहीं कंटस्टेंट को एकदम कंपर्टेबल बिस्तर दिया जाता है।
कंटस्टेंट को नींद के लिए प्रीमियम गद्दे, स्लीप ट्रैकर दिया जाता है, इससे ही कंटस्टेंट की स्लीपिंग पोजीशन को ट्रेक किया जाता है।
वेकफिट CMO कुणाल दुबे ने कहा, ‘स्लीप इंटर्नशिप कार्यक्रम को लोगों के लिए बेहद फायदेमंद बताया है।
सोते-सोते ही लखपति बन गई ये महिला, अकाउंट में आ गए इतने लाख
GF और पढ़ाई में आखिर क्यों नहीं कोई अंतर, जानें मजेदार जवाब
इस जानवर के दूध से नहाती थी ये रानी, खूबसूरती देख मर मिटते थे लोग
Viral Pics: गुब्बारे लेकर उड़ी मोहर्तमा,पाकिस्तान में दिखा नया कारनामा