सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बड़ी सी कार सड़क पर दौड़ती दिखाई दे रही है। कार का नाम Hummer H1 है।
कार के मालिक दुबई के शेख हमद बिन अमदान अल नाह्नान हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये कार नॉर्मल हमर कारों से तीन गुना बड़ी है। इसलिए इसे Hummer X3 नाम दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hummer X3 की लंबाई 14 मीटर है और इसकी उंचाई 5.8 मीटर है।
दो मंजिला मकान की तरह दिखने वाली Hummer X3 में चार डीजन इंजन लगे हैं।
दुबई की रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले शेख हमद को कारों का बेहद शौक है। उनके पास एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, शेख हमद के पास 3,000 से ज्यादा कारों का क्लेक्शन हैं। उनके पास कई कार म्यूजियम भी हैं।
आखिर कौन है 'स्लम प्रिंसेस ऑफ इंडिया' ? पढ़ें ये दिलचस्प स्टोरी
सरहद पार मोहब्बत बेशुमार! PAK में अंजू के बाद अब मैडम गाओ की एंट्री
Viral News: सी-फूड में कपल को मिली बेशकीमती मोती, फिर जो हुआ...
लड़की ने 'कावला' सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, तमन्ना भाटिया भी हुईं फेल !