Hindi

सी-फूड में कपल को मिली बेशकीमती मोती, फिर जो हुआ...

Hindi

कपल ने बनवाई अनोखी अनूठी

सैंडी सिकोरस्की और केन स्टीनकैंप नाम के कपल ने स्पेशल इंगेजमेंट रिंग बनवाई है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है।

Image credits: pexels
Hindi

सी-फूड के अंदर मिले मोती से बनवाई रिंग

ये कपल रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। उन्हें क्लैम सी-फूड ऑर्डर किया था। खाने के दौरान कपल को क्लैम के अंदर एक मोती दिखाई दिया। 

Image credits: insta- bridgerestaurantri
Hindi

बेहद दुर्लभ है मर्सिनेरिया मोती

कपल को क्लैम के अंदर से 9.5 मिमी के आकार की मोती मिली है। इसे मर्सिनेरिया कहा जाता है। जो वाकई में दुर्लभ है।

Image credits: insta- bridgerestaurantri
Hindi

कपल ने मोती को अंगूठी को बदलवाया

ये कपल जल्द ही सगाई करने वाला है। दोनों ने मोती को इंगेजमेंट रिंग में बदलने का फैसला किया।

Image credits: pexels
Hindi

अनोखी रिंग देख लोगों को नहीं हो रहा विश्वास

Image credits: insta- bridgerestaurantri
Hindi

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

कपल ने इस मोती को खास बताते हुए रिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।

Image credits: insta- bridgerestaurantri
Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

Image credits: pexels
Hindi

स्पेशल रिंग देख यूजर्स हुए शॉक्ड

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है ये वाकई किसी चमत्कार से कम नहीं। इस पर विश्वास करना बेहद मुश्किल है।

Image credits: pexels
Hindi

आपको कैसी लगी ये रिंग ?

Image credits: pexels

लड़की ने 'कावला' सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, तमन्ना भाटिया भी हुईं फेल !

करोड़ों की मालकिन होने के बाद भी खुश नहीं है ये महिला, छलका दर्द

OMG! केक पर लिखा इस्तीफा...पढ़ें 10 Viral Resignations

कारगिल में कटी उंगलियां, नहीं मानी हार, इस योद्धा के जज्बे को सलाम