सैंडी सिकोरस्की और केन स्टीनकैंप नाम के कपल ने स्पेशल इंगेजमेंट रिंग बनवाई है जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है।
ये कपल रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे। उन्हें क्लैम सी-फूड ऑर्डर किया था। खाने के दौरान कपल को क्लैम के अंदर एक मोती दिखाई दिया।
कपल को क्लैम के अंदर से 9.5 मिमी के आकार की मोती मिली है। इसे मर्सिनेरिया कहा जाता है। जो वाकई में दुर्लभ है।
ये कपल जल्द ही सगाई करने वाला है। दोनों ने मोती को इंगेजमेंट रिंग में बदलने का फैसला किया।
कपल ने इस मोती को खास बताते हुए रिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है ये वाकई किसी चमत्कार से कम नहीं। इस पर विश्वास करना बेहद मुश्किल है।
लड़की ने 'कावला' सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, तमन्ना भाटिया भी हुईं फेल !
करोड़ों की मालकिन होने के बाद भी खुश नहीं है ये महिला, छलका दर्द
OMG! केक पर लिखा इस्तीफा...पढ़ें 10 Viral Resignations
कारगिल में कटी उंगलियां, नहीं मानी हार, इस योद्धा के जज्बे को सलाम