कारगिल में कटी उंगलियां, नहीं मानी हार, इस योद्धा के जज्बे को सलाम
Hindi

कारगिल में कटी उंगलियां, नहीं मानी हार, इस योद्धा के जज्बे को सलाम

 उद्योगपति नितिन कामथ के ससुर शिवाजी पाटिल कारगिल युद्ध के योद्धा हैं। युद्ध में उनकी हाथ की उंगलियां कट गई थीं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानीं और आज भी ग्रॉसरी स्टोर चला रहे हैं।

Zerodha के CEO नितिन कामथ के ससुर हैं शिवाजी पाटिल
Hindi

Zerodha के CEO नितिन कामथ के ससुर हैं शिवाजी पाटिल

कारिगल युद्ध के नायक शिवाजी पाटिल भारत के अरबपति Zerodha के CEO नितिन कामथ के ससुर हैं।

Image credits: twitter
नितिन कामथ ने की ससुर की तारीफ
Hindi

नितिन कामथ ने की ससुर की तारीफ

Zerodha के CEO नितिन कामथ ने शिवाजी पाटिल के साहस की तारीफ की।

Image credits: google
नितिन ने बताई ससुर शिवाजी के जिंदगी की कहानी
Hindi

नितिन ने बताई ससुर शिवाजी के जिंदगी की कहानी

नितिन ने ट्वीट करते हुए कहा कि कारगिल के युद्ध में उनके ससुर ने अपनी उंगलियां गंवा दी थी। जिसके बाद उन्होंने किराने की दुकान खोली और वह आज भी नियमित तौर पर दुकान चला रहे हैं।

Image credits: twitter
Hindi

मुझसे और सीमा से नहीं लेते मदद- नितिन

नीतिन ने बताया कि, उन्हें मिली सफलता के बाद भी शिवाजी पाटिल उनसे कोई मदद नहीं लेते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

'कभी शिकायत नहीं करते हैं'

नितिन आगे लिखते हैं कि मैंने कभी भी उन्हें शिकायत करते नहीं देखा। उन्होंने कभी कारगिल युद्ध में अपनी उंगलियां गंवाने के बारे में कोई बात नहीं की।

Image credits: google
Hindi

ससुर को मनाने के लिए बेलने पड़े थे पापड़

नितिन ने इस बात का भी जिक्र किया की उन्हें सीमा से शादी करने और शिवाजी को मनाने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। उस वक्त शिवाजी ने नीतिन को सरकारी नौकरी करने की सलाह दी थी।

Image credits: insta
Hindi

नितिन ने ससुर को बताया प्रेरणास्त्रोत

नितिन ने शिवाजी पाटिल को प्ररणास्त्रोत बताया। कहा कि,अच्छे स्वास्थ्य के साथ जिंदगी के आखिरी तक जीने के लिए  मेरे ससुर शिवाजी पाटिल सबसे अच्छा उदाहरण हैं

Image credits: google
Hindi

देशी की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्मों में शामिल है Zerodha

जेरोधा देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्मों में से एक है। इसकी शुरुआत 2010 में हुई थी। नितिन कामथ और निखिल कामथ ने इसकी स्थापना की थी।

Image credits: insta
Hindi

कितनी है नितिन कामथ की नेटवर्थ ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नितिन कामथ और उनकी पत्नी सीमा पाटिल बीते कुछ सालों में अरबपति बन गए हैं। उनके पूरे परिवार की कुल संपत्ति 28,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

Image credits: google

करोड़ों की सैलरी, फ्री का घर...फिर भी यहां कोई जॉब नहीं करना चाहता

किसी ने एपल, किसी ने बच्चे का नाम रखा मून यूनिट, 10 सबसे अजीबोगरीब नाम

लड़की-शेर और एक थाली में खाना, तस्वीर देख नहीं हो रहा यकीन

याद है वो नीली आंखों वाला चायवाला, अब इस देश में खोला खुद का कैफे