ऑस्ट्रेलिया में पिछले दो साल से एक से बढ़कर एक सैलरी पैकेज वाली जॉब निकल रही है लेकिन कोई काम करने को ही तैयार नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ महीने पहले यहां डॉक्टर की जॉब के लिए करोड़ों की सैलरी और फ्री का घर मिल रहा था लेकिन कोई करने को तैयार नहीं हुआ।
सिर्फ पढ़े-लिखे ही नहीं छोटे-छोटे काम के भी ऑस्ट्रेलिया में लाखों-करोड़ों ऑफर हो रहे हैं लेकिन कोई काम करना ही नहीं चाहता है।
खदान और ऑयल मानइनिंग इंडस्ट्री में काम के लिए 6 से 12 महीने तक कॉन्ट्रैक्ट है। सैलरी 50-60 लाख रुपए है। लेकिन काम करने वाले नहीं मिल रहे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आपको ट्रक चलाना आता है और आप ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए तो हर साल 50-60 लाख कमा सकते हैं।
2022 में ऑस्ट्रेलिया सरकारी कमीशन रिपोर्ट में भी बताया गया कि 2021 से ही देश में स्किल शॉर्टेज काफी ज्यादा है। हजारों नौकरियों के पद खाली हैं।
ऑस्ट्रेलिया के सरकारी मंत्री दूसरे देशों में जाकर वहां के लोगों को काम का ऑफर और इसकी अच्छाईयां गिना रहे हैं ताकि उन्हें वर्कर मिल सकें।
ऑस्ट्रेलिया में हेल्थकेयर विभाग में नर्स, असिस्टेंट, डॉक्टर के हजारों पद खाली हैं। सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन प्रोग्रामर, कंस्ट्रक्शन मैनेजर की जरूरत है।
ऑस्ट्रेलिया खूबसूरत है, बावजूद इसके पढ़ने आने वाले लोग बसना नहीं चाहते हैं। स्ट्रिक्ट बॉर्डर रूल्स और वीजा रूल के चलते वे यहां से जाना चाहते हैं।