Hindi

करोड़ों की सैलरी, फ्री का घर...फिर भी यहां कोई जॉब नहीं करना चाहता

Hindi

यहां लाखों की सैलरी ठुकरा रहे लोग

ऑस्ट्रेलिया में पिछले दो साल से एक से बढ़कर एक सैलरी पैकेज वाली जॉब निकल रही है लेकिन कोई काम करने को ही तैयार नहीं है।

Image credits: Freepik
Hindi

करोड़ों की सैलरी, फ्री का घर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ महीने पहले यहां डॉक्टर की जॉब के लिए करोड़ों की सैलरी और फ्री का घर मिल रहा था लेकिन कोई करने को तैयार नहीं हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

छोटे-छोटे काम के भी लाखों की सैलरी

सिर्फ पढ़े-लिखे ही नहीं छोटे-छोटे काम के भी ऑस्ट्रेलिया में लाखों-करोड़ों ऑफर हो रहे हैं लेकिन कोई काम करना ही नहीं चाहता है।

Image credits: Freepik
Hindi

50-40 लाख सैलरी पर नहीं करना चाहते काम

खदान और ऑयल मानइनिंग इंडस्ट्री में काम के लिए 6 से 12 महीने तक कॉन्ट्रैक्ट है। सैलरी 50-60 लाख रुपए है। लेकिन काम करने वाले नहीं मिल रहे।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्रक ड्राइवर की सैलरी ही लाखों में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आपको ट्रक चलाना आता है और आप ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए तो हर साल 50-60 लाख कमा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नौकरी के कई पद खाली

2022 में ऑस्ट्रेलिया सरकारी कमीशन रिपोर्ट में भी बताया गया कि 2021 से ही देश में स्किल शॉर्टेज काफी ज्यादा है। हजारों नौकरियों के पद खाली हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

दूसरे देशों से बुलाए जा रहे वर्कर

ऑस्ट्रेलिया के सरकारी मंत्री दूसरे देशों में जाकर वहां के लोगों को काम का ऑफर और इसकी अच्छाईयां गिना रहे हैं ताकि उन्हें वर्कर मिल सकें।

Image credits: Freepik
Hindi

सबसे ज्याद वैकेंसी किस डिपार्टमेंट में

ऑस्ट्रेलिया में हेल्थकेयर विभाग में नर्स, असिस्टेंट, डॉक्टर के हजारों पद खाली हैं। सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन प्रोग्रामर, कंस्ट्रक्शन मैनेजर की जरूरत है।

Image credits: Freepik
Hindi

ऑस्ट्रेलिया में स्किल शॉर्टेज का कारण

ऑस्ट्रेलिया खूबसूरत है, बावजूद इसके पढ़ने आने वाले लोग बसना नहीं चाहते हैं। स्ट्रिक्ट बॉर्डर रूल्स और वीजा रूल के चलते वे यहां से जाना चाहते हैं।

Image credits: Freepik

किसी ने एपल, किसी ने बच्चे का नाम रखा मून यूनिट, 10 सबसे अजीबोगरीब नाम

लड़की-शेर और एक थाली में खाना, तस्वीर देख नहीं हो रहा यकीन

याद है वो नीली आंखों वाला चायवाला, अब इस देश में खोला खुद का कैफे

CEO को 48 घंटे में मिले 3000 Resume, बेरोजगारी देख पकड़ लिया माथा !