Hindi

चार्लो ग्रीन का ऑन-एयर इस्तीफा

अलास्का में केटीवीए-टीवी की रिपोर्टर चार्लो ग्रीन ने अपने आप को एक कैनबिस क्लब की ओनर के तौर पर पेश करते हुए ‘आई क्विट’ कहते हुए लाइव टेलीवीजन रिपोर्टिंग करते हुए नौकरी छोड़ दी।

Hindi

मरीना शिफरीन का "आई क्विट" डांस

ताइवान में नेक्स्ट मीडिया एनिमेशन की कर्मचारी मरीना शिफरीन ने अपने ऑफिस टेन्योर में डांस करते हुए एक वीडियो बनाया और इस्तीफे का ऐलान किया। यह वीडियो जमकर वायरल हुआ।  

Image credits: social media
Hindi

ग्रेग स्मिथ का गोल्डमैन सैक्स ऑप-एड रेसिगनेशन

गोल्डमैन सैक्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ग्रेग स्मिथ ने एक अखबार में छपे तीखे ऑप-एड के साथ इस्तीफा दे दिया। इसमें कंपनी पर उन्होंने कंपनी के खिलाफ कई आरोप भी लगाए।

Image credits: social media
Hindi

क्रिस होम्स ने केक पर लिखा इस्तीफा

यूके में स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर एक आव्रजन अधिकारी क्रिस होम्स ने केक पर रेसिगनेशन लिखकर नौकरी छोड़ दी। वह केक उन्होंने अपने अपने अधिकारियों को सौंप दी।

Image credits: social media
Hindi

जोनाथन श्वार्ट्ज का ट्विटर पर कविता लिखकर रेसिगनेशन

सन माइक्रोसिस्टम्स के पूर्व सीईओ जोनाथन श्वार्ट्ज ने ट्विटर पर पोस्ट की गई एक हाइकु कविता में अपने इस्तीफे की घोषणा की।

Image credits: socail media
Hindi

स्विगी ने शेयर किया अनूठा रेसिगनेशन लेटर

ट्विटर पर पोस्ट स्विगी का यह रिजाइन लेटर डेली लाइफ में यूज होने वाली चीजों और इंस्टमार्ट पर मौजूद स्नैक आइटम से सजाकर दिया गया जो काफी वायरल हो रहा है।

Image credits: social media
Hindi

ग्वेन डीन का "आई क्विट" वीडियो

डिजिटल एडवरटाइसमेंट एजेंसी की कार्यकर्ता ग्वेन डीन ने अपने इस्तीफे की घोषणा के लिए मार्चिंग बैंड और डांसर्स के साथ वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर खूव वायरल हुआ।  

Image credits: social media
Hindi

बैंक को ओपेन ईमेल भेज दिया इस्तीफा

जापान मॉर्गन चेज के एक बैंकर ने बैंक की लीडरशिप की आलोचना करते हुए कंपनी को एक तीखा ईमेल भेजा औऱ नौकरी को छोड़ दी।  यह काफी वायरल हुआ। 

Image credits: socail mdeia
Hindi

एडवर्ड स्नोडेन ने प्रेस में दिया रेसिगनेशन

व्हिसलब्लोइंग एनएसए के पूर्व ठेकेदार एडवर्ड स्नोडेन ने प्रेस को एक क्लासीफाइ़ड डॉक्यूमेंटस लीक किए, जिससे मॉनिटरिंग प्रोग्राम्स का खुलासा हुआ। इसपर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

Image credits: social media
Hindi

जॉय डेफ्रांसेस्को का रेसिगेशन केक वायरल

नैशविले में WSMV-TV के एक कर्मचारी जॉय डेफ्रांसेस्को ने ऑफिस में एक केक लाकर उसपर इस्तीफा लिख दिया. यह अनोखा रेसिगनेशन सोशल मीडिया पर काफी वयरल हआ। 

Image credits: social media

कारगिल में कटी उंगलियां, नहीं मानी हार, इस योद्धा के जज्बे को सलाम

करोड़ों की सैलरी, फ्री का घर...फिर भी यहां कोई जॉब नहीं करना चाहता

किसी ने एपल, किसी ने बच्चे का नाम रखा मून यूनिट, 10 सबसे अजीबोगरीब नाम

लड़की-शेर और एक थाली में खाना, तस्वीर देख नहीं हो रहा यकीन