अलास्का में केटीवीए-टीवी की रिपोर्टर चार्लो ग्रीन ने अपने आप को एक कैनबिस क्लब की ओनर के तौर पर पेश करते हुए ‘आई क्विट’ कहते हुए लाइव टेलीवीजन रिपोर्टिंग करते हुए नौकरी छोड़ दी।
ताइवान में नेक्स्ट मीडिया एनिमेशन की कर्मचारी मरीना शिफरीन ने अपने ऑफिस टेन्योर में डांस करते हुए एक वीडियो बनाया और इस्तीफे का ऐलान किया। यह वीडियो जमकर वायरल हुआ।
गोल्डमैन सैक्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ग्रेग स्मिथ ने एक अखबार में छपे तीखे ऑप-एड के साथ इस्तीफा दे दिया। इसमें कंपनी पर उन्होंने कंपनी के खिलाफ कई आरोप भी लगाए।
यूके में स्टैनस्टेड हवाई अड्डे पर एक आव्रजन अधिकारी क्रिस होम्स ने केक पर रेसिगनेशन लिखकर नौकरी छोड़ दी। वह केक उन्होंने अपने अपने अधिकारियों को सौंप दी।
सन माइक्रोसिस्टम्स के पूर्व सीईओ जोनाथन श्वार्ट्ज ने ट्विटर पर पोस्ट की गई एक हाइकु कविता में अपने इस्तीफे की घोषणा की।
ट्विटर पर पोस्ट स्विगी का यह रिजाइन लेटर डेली लाइफ में यूज होने वाली चीजों और इंस्टमार्ट पर मौजूद स्नैक आइटम से सजाकर दिया गया जो काफी वायरल हो रहा है।
डिजिटल एडवरटाइसमेंट एजेंसी की कार्यकर्ता ग्वेन डीन ने अपने इस्तीफे की घोषणा के लिए मार्चिंग बैंड और डांसर्स के साथ वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर खूव वायरल हुआ।
जापान मॉर्गन चेज के एक बैंकर ने बैंक की लीडरशिप की आलोचना करते हुए कंपनी को एक तीखा ईमेल भेजा औऱ नौकरी को छोड़ दी। यह काफी वायरल हुआ।
व्हिसलब्लोइंग एनएसए के पूर्व ठेकेदार एडवर्ड स्नोडेन ने प्रेस को एक क्लासीफाइ़ड डॉक्यूमेंटस लीक किए, जिससे मॉनिटरिंग प्रोग्राम्स का खुलासा हुआ। इसपर उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।
नैशविले में WSMV-TV के एक कर्मचारी जॉय डेफ्रांसेस्को ने ऑफिस में एक केक लाकर उसपर इस्तीफा लिख दिया. यह अनोखा रेसिगनेशन सोशल मीडिया पर काफी वयरल हआ।