करोड़ों की मालकिन होने के बाद भी खुश नहीं है ये महिला, छलका दर्द
Hindi

करोड़ों की मालकिन होने के बाद भी खुश नहीं है ये महिला, छलका दर्द

आखिर कौन हैं Jessica Mah?
Hindi

आखिर कौन हैं Jessica Mah?

इस वक्त Jessica Mah की चर्चा जोरो से हो रही है। वे यूएस बेस्ड एंटरप्रेन्योर हैं। Fintech कंपनी की मालकिन भी है लेकिन इस वक्त उनकी एक पोस्ट चर्चा में है।

Image credits: insta
बेहद कम उम्र में शुरू किया खुद का बिजनेस
Hindi

बेहद कम उम्र में शुरू किया खुद का बिजनेस

Jessica ने स्कूल में पढ़ने के दौरान अपना बिजनेस शुरू किया था। जिसके बाद वह एक सक्सेसफुल पर्सन बनकर उभरीं और लोगों के लिए प्रेरणा बन गईं।

Image credits: insta
लग्जरियस लाइफ जीती हैं Jessica
Hindi

लग्जरियस लाइफ जीती हैं Jessica

Jessica ने खुलासा किया कि उन्होंने फेमस सेलिब्रिटीज को डेट किया है। उन्हें प्राइवेट जेट और लग्जरी कार चलाना बेहद पसंद है। 

Image credits: insta
Hindi

लाइफ को लेकर Jessica ने किया बड़ा खुलासा

Jessica आगे लिखती हैं कि लोग उन्हें देखते हैं तो उनकी जैसी लाइफ चाहते हैं। लेकिन सच केवल मैं जानती हूं अगर कोई  मेरी लाइफ करीब से देखेगा तो उसे नफरत हो जाएगी।

Image credits: insta
Hindi

'Accomplishment Dysmorphia' की शिकार हैं Jessica

लिंकडिन पोस्ट पर जेसिका ने इस बात का खुलासा किया कि वह Accomplishment Dysmorphia से जूझ रही हैं। बताया कि वह पूरे हफ्ते में 60 घंटे से ज्यादा काम करती हैं।

Image credits: insta
Hindi

जेसिका ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड की मौत का भी किया जिक्र

जेसिका ने बताया कि उनके बॉयफ्रेंड ने सुसाइड कर लिया था और इस कारण वे तनाव में थीं और अभी तक वह किसी को दोबारा डेट करने से डरती हैं।

Image credits: insta
Hindi

जेसिका दूसरों से करती हैं खुद की तुलना

जेसिका ने लिखा कि सफल व्यक्तियों से वे खुद की तुलना करती हैं। उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि तुलना करना आपको परेशानी के अलावा और कुछ नहीं देता, पर यह सीखना काफी कठिन है।

Image credits: insta
Hindi

सोशल मीडिया यूजर्स को आया जेसिका पर गुस्सा !

जेसिका के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वही कुछ लोगों का कहना है कि यह सब लिखने से पहले उन्हें एक बार सोचना चाहिए था।

Image credits: insta
Hindi

32 साल की उम्र में हासिल किया मुकाम

 जेसिका केवल 32 साल की हैं और उनका बिजनेज पोर्टफोलियो 500 करोड़ से भी ज्यादा है लेकिन वह खुद को एक स्ट्रगल कर रही महिला के तौर पर देखती हैं। 

Image credits: insta

OMG! केक पर लिखा इस्तीफा...पढ़ें 10 Viral Resignations

कारगिल में कटी उंगलियां, नहीं मानी हार, इस योद्धा के जज्बे को सलाम

करोड़ों की सैलरी, फ्री का घर...फिर भी यहां कोई जॉब नहीं करना चाहता

किसी ने एपल, किसी ने बच्चे का नाम रखा मून यूनिट, 10 सबसे अजीबोगरीब नाम