मलीशा मुंबई की एक झुग्गी बस्ती में रहती हैं। उन्हें 15 साल की उम्र में लग्जरी ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया है। उनके पिता बच्चों की पार्टीज में बतौर जोकर बनकर जाते हैं।
मलीशा को 'स्टेप अप 2' फिल्म के एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने डिस्कवर किया था। उन्हें मलीशा की कजिन के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट करना था, उस वक्त मलीशा से उनकी मुलाकात हुई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉबर्ट और मलीशा की मुलाकात फिल्मी थी। वे झुग्गी के बाहर खड़ी थीं और रॉबर्ट को उनके फेस फीचर्स काफी पसंद आए।
मलीशा फेमस डिजाइनर फाल्गुनी शेन पिकॉक की पिकॉक मैगजीन की कवर गर्ल रह चुकी हैं। ये उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
मलीशा के इस सफर पर डॉक्यूमेंट्री भी बनी है। जिसका नाम 'लिव योर फेयरी टेल' है।
मलीशा अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और उन्हें खुद से जुड़ी अपडेट देना नहीं भूलती हैं।
इंस्टाग्राम पर मलीशा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। उन्हें तीन लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
मलीशा ने केवल 15 साल की उम्र में ये मुकाम हासिल किया है।
15 साल की उम्र में मालिशा ने जो शोहरत हासिल की है। उससे वह लाखों युवाओं की प्रेरणा बन गई हैं।