मलीशा मुंबई की एक झुग्गी बस्ती में रहती हैं। उन्हें 15 साल की उम्र में लग्जरी ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया है। उनके पिता बच्चों की पार्टीज में बतौर जोकर बनकर जाते हैं।
Image credits: insta- maleeshakharwa
Hindi
एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने बदली मलीशा की किस्मत
मलीशा को 'स्टेप अप 2' फिल्म के एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने डिस्कवर किया था। उन्हें मलीशा की कजिन के साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट करना था, उस वक्त मलीशा से उनकी मुलाकात हुई।
Image credits: insta- maleeshakharwa
Hindi
फिल्मी सीन की तरह हुई थी दोनों की मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉबर्ट और मलीशा की मुलाकात फिल्मी थी। वे झुग्गी के बाहर खड़ी थीं और रॉबर्ट को उनके फेस फीचर्स काफी पसंद आए।
Image credits: insta- maleeshakharwa
Hindi
'पिकॉक मैगजीन' की कवर गर्ल बन चुकी हैं मलीशा
मलीशा फेमस डिजाइनर फाल्गुनी शेन पिकॉक की पिकॉक मैगजीन की कवर गर्ल रह चुकी हैं। ये उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
Image credits: insta- maleeshakharwa
Hindi
मलीशा की लाइफ पर बनी डॉक्यूमेंट्री
मलीशा के इस सफर पर डॉक्यूमेंट्री भी बनी है। जिसका नाम 'लिव योर फेयरी टेल' है।
Image credits: insta- maleeshakharwa
Hindi
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं मलीशा
मलीशा अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और उन्हें खुद से जुड़ी अपडेट देना नहीं भूलती हैं।
Image credits: insta- maleeshakharwa
Hindi
इंस्टाग्राम पर तीन लाख से ज्यादा फॉलोवर
इंस्टाग्राम पर मलीशा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। उन्हें तीन लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
Image credits: insta- maleeshakharwa
Hindi
15 साल की उम्र में हासिल किया मुकाम
मलीशा ने केवल 15 साल की उम्र में ये मुकाम हासिल किया है।
Image credits: insta- maleeshakharwa
Hindi
लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं मलीशा
15 साल की उम्र में मालिशा ने जो शोहरत हासिल की है। उससे वह लाखों युवाओं की प्रेरणा बन गई हैं।