Jammu Kashmir को सबसे खास बनाते हैं ये 10 अनमोल रत्न, हो जाएंगे फिदा
Viral Aug 26 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:FACEBOOK
Hindi
1.कश्मीरी शॉल
जम्मू कश्मीर की हैंड एम्ब्रायडरी बेहद फेमस है । यहां हैंडमेड शॉल ( cashmere shawl ) बेहद फेमस हस्तशिल्प प्रोडक्ट है। जो अपनी क्वालिटी और डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। ।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
2. पपीते की लकड़ी का काम
जम्मू-कश्मीर में पपीते की लकड़ी ( papaya wood work ) से बने बड़े अट्रेक्टिव हैंडमेड प्रोडक्ट बनाए जाते हैं।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
3. कश्मीरी केसर
यहां बहुत उच्च क्वालिटी का केसर ( kashmiri saffron ) पाया जाता है। थोड़ी सी क्वाांटिटी की कीमत लाखों में होती है। भारत में छोटे बच्चों को हेल्दी रहने के लिए केसर खिलाया जाता है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
4. बादाम
कश्मीर में सूखे मेवे की भी खूब पैदावार होती है। यहां के बादाम और पिस्ता जैसे सूखे मेवे गुणवत्ता और स्वाद के लिए जाने जाते हैं।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
5. कश्मीरी सेव
ये ठंडा प्रदेश सेव के बागानों के लिए भी जाना जाता है। हेल्दी फ्रूट अपनी गुणवत्ता और स्वाद की वजह से पूरी दुनिया में धाक जमाए हुए है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
6. कश्मीरी चाय, कहवा
यहां की चाय ( Kashmiri Tea, Kahwa ) भी बहुत फेमस है। पूरी दुनिया में यहां की TEA की डिमांड है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
7. कश्मीरी दरी और कालीन
ये एक फेमस हस्तशिल्प प्रोडक्ट है। ज्यादातर Kashmiri rugs and carpets विदेशों का एक्सपोर्ट हो जाता है। इसमें जो कारीगरी होती है, उसका कोई मुकाबला नहीं है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
8. कश्मीरी पेपर मैशे
ये भी एक फेमस हैंडमेड प्रोडक्ट है। Kashmiri paper mache बेहतरीन गुणवत्ता और डिजाइन के लिए जाना जाता है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
9.कश्मीरी पीतल प्रोडक्ट
जम्मू-कश्मीर में पीतल के खूबसूरत सजावटी प्रोडक्ट बनाए जाते हैं। यहां बर्तनों में की गई कारीगरी किसी का भी मन मोह लेती है।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
10. कश्मीरी वॉल नट्स
Kashmiri Wall Nuts की पूरी दुनिया में डिमांड है । यहां का बॉल नट बेहद पौष्टिक होता है।