Hindi

कितनी देर तक सोते हैं हाथी, 22 महीने की प्रेगनेंसी, जानें 10 फैक्ट

Hindi

इतनी खास होती है हाथी की सूंड

हाथी की सूंड में हड्डियाँ नहीं होतीं, इसमें 150,000 से अधिक मस्ल्स होती हैं, जो इसे बेहद लचीला बनाती हैं। हाथी इससे चावल के दाने को भी उठा लेता है।

Image credits: elephant
Hindi

हाथी की नींद

हाथी के लिए महज 2 से 3 घंटे की नींद पर्याप्त होती है। ये विशालकाय जीव हमेशा चलने का आदी होता है। झपकियों में अपनी थकान मिटा लेता है।

Image credits: elephant
Hindi

सबसे लंबा गर्भकाल

मादा हाथी की प्रेगनेंसी 22 महीने का होती है, ये किसी भी जानवर के गर्भकाल में सबसे ज्यादा टाइम है।

Image credits: elephant
Hindi

पानी की गंध को पहचानने की ताकत

हाथी पानी की स्मैल को 4.5 किलोमीटर की दूरी से भी सूंघ सकता है। गर्मियों में पानी खोजते हुए इंसानी बस्तियों में आ जाता है ।

Image credits: elephant
Hindi

कान से कंट्रोल करते तापमान

हाथियों के कान बेहद खास होते हैं। अफ्रीकी हाथियों की नस्ल के कान सबसे बड़े होते हैं, इससे वे बॉडी टेम्परेचर को कंट्रोल करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सालों तक याद रखते हैं मृत सदस्य को

इंसानों की तरह हाथी भी सोशल होते हैं। वे बच्चों को लेकर बेहद पजेसिव होते हैं। झुंड के किसी मेंबर की मौत हो जाता है तो वे मिलकर शोक मनाते हैं। इस दौरान अजीब तरह से चिंघाड़ते हैं।

Image credits: elephant
Hindi

बेहतरीन तैराक

हाथी बिना थके, बिना रुके काफी लंबी दूरी तक तैर सकते हैं, वे अपनी सूंड को पानी के बाहर रखते हैं, जिससे उन्हें सांस लेने में आसानी होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

हाथी भी 'राइट' या 'लेफ्ट' हैंडेड होते हैं:

हाथी भी राइट और लेफ्ट हैंडेड होते है, वे सूंड के इस्तेमाल में 'राइट' या 'लेफ्टी' होते हैं।

Image credits: lek_chailert
Hindi

कूदकर नहीं चल सकते हाथी

हाथी उछलकर या कूदकर नहीं चल सकते हैं, वे एक बार में चारों पैर नहीं उठा सकते।

Image credits: lek_chailert
Hindi

अक्ल लगाने में सक्षम होते हैं हाथी

जानवरों में हाथी का दिमाग सबसे बड़ा होने के साथ सबसे ज्यादा विकसित भी होता है। वे बुध्दिमान होते हैं, लंबे समय तक किसी भी बात को याद रख सकते हैं। और इमोशनल भी होते हैं।

Image credits: social media

जापान जा रहे विमान में चली गंदी फिल्म, केबिन क्रू ने किया ये इंतजाम

GF की इस हरकत की वजह से हो गई शुगर ?

इंसान ही नहीं ये 8 जानवर भी करते हैं Suicide, हैरान कर देगी वजह

Urfi Javed के इशारों पर चलती ये ड्रेस, हैरान कर देंगे ये आउटफिट