Hindi

सबसे लकी आदमी,ट्रेन एक्सीडेंट,प्लेन क्रेश में बचा, 7 बार दी मौत को मात

Hindi

फ्रेनो सेलाक दुनिया के सबसे लकी शख्स

क्रोएशिया के फ्रेनो सेलाक वो शख्स है जिन्होंने सात बार श्योर मौत को मात दी है। वे दुनिया के सबसे लकी आदमी माने जाते हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

सात बार दी मौत को मात

फ्रेनो सेलाक एक- दो बार नहीं बल्कि सात बार मौत कोछूकर आ चुके हैं। ये हादसे इतने भीषण थे कि किसी का भी बचना एकदम नामुमकिन है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

बस समेत नदी में गिर गए थे फ्रेनो सेलाक

क्रोएशिया में फ्रेनो सेलाक का जन्म 1929 में हुआ था। म्यूजिक टीचर के काम के दौरान उनका भीषण बस एक्सीडेंट हुआ था लेकिन वे बच गए।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

ट्रेन समेत नदी में गिरे सेलाक

फ्रेनो सेलाक ट्रेन एक्सीडेंट का भी शिकार हो चुके थे। उनकी ट्रेन पटरी से उतरकर नदी में गिर गई थी, जिसमें वे बच गए थे।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

कार विस्फोट, पहाड़ से गिरने से बचे

फ्रेनो सेलाक की कार में दो बार विस्फोट हुआ, लेकिन किस्मत से दोनों बार उनका बाल बांका नहीं हुआ था। 

Image credits: FACEBOOK
Hindi

प्लेन क्रेश में भी बची जान

बस,ट्रेन,कार ही नहीं ये शख्स तो प्लेन क्रेश में भी साबुत निकल आया। विमान दुर्घटना के बाद वे जब नीचे गिरे तो वहां घास पूस था। इससे उनकी जान बच गई।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

पहाड़ से गिरे, पेड़ पर अटके

एक बार फ्रेनो पहाड़ से गिर गए थे, लेकिन वे पेड़ की डगाल में अटक गए। इससे उनकी जान बच गई।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

फ्रेनो सेलाक को लगी लॉटरी

फ्रेनो सेलाक केवल मौत से ही नहीं बचे, बल्कि  उन्हें कई लाख रुपए की लॉटरी भी लगी थी।      

Image credits: FACEBOOK
Hindi

87 साल जिए सबसे लकी पर्सन

फ्रेनो सेलाक का 30 नवंबर 2016 को 87 साल की उम्र में निधन हो गया था।

Image credits: FACEBOOK

Google मेल है या फीमेल ? ये जवाब कर देगा हैरान

पति को पड़े बेलन और चिमटा...वजह जान आ जाएगी हंसी

लाखों कमाने का नया तरीका: बेंगलुरु की लड़की ने एक रात में किया कारनामा

सोते-सोते ही लखपति बन गई ये महिला, अकाउंट में आ गए इतने लाख