Hindi

बारिश के दौरान जन्नत बन जाती हैं मध्य प्रदेश की ये 7 लोकेशन

Hindi

MP में फैली हरियाली की चादर

मध्य प्रदेश में सावन में चारों तरफ हरियाली की चादर बिछ गई है। भोपाल के आसपास की हरियाली आपका मन मोह लेगी । जगह - जगह नेचुरल फाउंटेन टूरिस्ट का मन मोह रहे हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

पचमढ़ी

मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में विख्यात है। यहां बी फॉल्स, धूपगढ़, चौरागढ़ मंदिर जैसी जगहों पर पूरे दिन टूरिस्ट की भीड़ जमा रहती है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

हरियाली और रास्ता

सतपुड़ा की रानी कहे जाने वाले पचमढ़ी में सूर्योदय और सूर्यास्त का बेहद शानदार नज़ारा दिखता है। चारों तरफ हरियाली से भरे रास्ते बिल्कुल नेचर फ्रेंडली सीनरी की तरह दिखते हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

मांडू

बारिश के सीजन में मांडू की छटा देखते ही बनती है। झीलों में महलों की झांकी, हिंडोला महल, जहाज महल, रूपमती महल यहां की सबसे खूबसूरत लोकेशन हैं।

Image credits: social media
Hindi

बारिश में कान्हा बन जाता है जन्नत

कन्हा राष्ट्रीय उद्यान अपने वन संपदा के लिए जाना जाता है। यहां तेंदुआ,बंगाल टाइगर, हिरण से लेकर हर तरह के वन्यजीव खुले में विचरण करते दिखते हैं। 

Image credits: FACEBOOK
Hindi

कांची, खजुराहो

खजुराहो वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट प्लेस है। लेकिन इसके नजदीक कांची नाम का छोटा सा गांव है, जो अपने नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है। मानसून यहां के पहाड़ और जंगल दर्शनीय बन जाते हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

धार्मिक नगरी ओरछा

बेतवा नदी के किनारे बसा ओरछा को ऐतिहासिक महलों और किलों के लिए जाना जाता है। चौबीसों घंटे राम राजा के मदिरों में चहल पहल बनी रहती है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

भेड़ाघाट का धुआंधार वाटरफॉल

जबलपुर का भेड़ाघाट वर्ल्ड फेमस वाटरफॉल है। संगमरमर की चट्टानों की बीच हरियाली की चादर अद्भुत सौंदर्य का दर्शन कराती है। 

Image Credits: Wikipedia