एक एक्स यूजर्स ने फूड डिलीवरी कंपनी की मुनाफाखोरी का एविडेंस दिखाते हुए पोल खोली है। कैसे ये कंपनियां कस्टमर की जेब ढीली करवाती हैं।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए डिरेंट फूड की असल कीमत और डिलीवरी प्लेटफॉर्म की कीमतों के में बड़े अंतर का पता इस यूजर ने लगाया हैैैैैै।
अक्षत श्रीवास्तव ने कुमार अभिषेक की पोस्ट शेयर करते हुए 2 इडली वड़ा, एक मसाला डोसा की कीमत को ऑनलाइन ऑर्डर करने और रेस्टारेंट की कीमत से कम्पेयर किया है।
जब ये फूड जोमैटो के जरिए ऑर्डर किया जाता है, तो कुल लागत 414 रुपये आती है। वही भोजन स्विगी के माध्यम से ऑर्डर करने पर 423 रुपये की थोड़ी अधिक लागत आती है।
हालांकि, रेस्तरां से सीधे भोजन खरीदने पर केवल 260 रुपये का खर्च आता है। इस तरह फूड की कीमत में 154 रुपये से 163 रुपये का भारी अंतर का खुलासा इस यूजर ने किया है।
सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। लोगों ने कंपनियों को आड़े हाथों लेते हुए कस्टर को चूना लगाने के लिए लताड़ लगाई है।