Hindi

Zomato,Swiggy की खुली पोल, ऐसे कर रहे आपकी जेब ढीली

Hindi

जोमैटो, स्विगी पर किया बड़ा खुलासा

एक एक्स यूजर्स ने फूड डिलीवरी कंपनी की मुनाफाखोरी का एविडेंस दिखाते हुए पोल खोली है। कैसे ये कंपनियां कस्टमर की जेब ढीली करवाती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सीधे रेस्तरां से सस्ता पड़ता है फूड

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए डिरेंट फूड की असल कीमत और डिलीवरी प्लेटफॉर्म की कीमतों के में बड़े अंतर का पता इस यूजर ने लगाया हैैैैैै।   

Image credits: Freepik
Hindi

सीधे रेस्टारेंट पहुंच कस्टमर

अक्षत श्रीवास्तव ने कुमार अभिषेक की पोस्ट शेयर करते हुए 2 इडली वड़ा, एक मसाला डोसा की कीमत को ऑनलाइन ऑर्डर करने और रेस्टारेंट की कीमत से कम्पेयर किया है।   

Image credits: social media
Hindi

फूड डिलीवरी कंपनी बढ़ा देती हैं कीमत

जब ये फूड जोमैटो के जरिए ऑर्डर किया जाता है, तो कुल लागत 414 रुपये आती है। वही भोजन स्विगी के माध्यम से ऑर्डर करने पर 423 रुपये की थोड़ी अधिक लागत आती है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

फूड की कीमतों में आ जाता है बड़ा अंतर

हालांकि, रेस्तरां से सीधे भोजन खरीदने पर केवल 260 रुपये का खर्च आता है। इस तरह फूड की कीमत में 154 रुपये से 163 रुपये का भारी अंतर का खुलासा इस यूजर ने किया है।  

Image credits: social media
Hindi

फूड डिलीवरी की मुनाफाखोरी पर फूटा गुस्सा

सोशल मीडिया पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। लोगों ने कंपनियों को आड़े हाथों लेते हुए कस्टर को चूना लगाने के लिए लताड़ लगाई है। 

Image Credits: Social Media