Hindi

Taliban राज में महिलाओं से क्रूरता, सजा ऐसी की कांप जाए रूह

Hindi

1. बुर्का कंपलसरी

महिलाओं को पब्लिक प्लेस पर फुल कवर्ड रहना पड़ता है। बुर्के में केवल आंखों की जगह खुली रहती है, इसमें भी जाली लगाने को कहा गया है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

2.शिक्षा पर प्रतिबंध

बच्चियों को प्राथमिक शिक्षा ही दी जाती है। दरअसल वे मिडिल क्लास पढ़ पाए, इससे पहले ही उनकी निकाह करा दिया जाता है। लड़कियों को हायर एजुकेशन की परमिशन नहीं है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

3. घर से बाहर कोई काम नहीं:

महिलाओं को घर से बाहर काम करने की मनाही है। केवल सिलेक्टेड जगहों पर ही फीमेल वर्कर को रखा जाता है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

4. पुरुषों की देखरेख में ही निकल सकती हैं घर से बाहर

चुनिंदा जगहों पर जहां महिलाओं की तैनाती की जाती है, वहीं भी उनके साथ एक पुरुष रिश्तेदार होना चाहिए।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

5. बिना अनुमति यात्रा की परमिशन नहीं

तालिबान के नियमों के मुताबिक महिलाओं को यात्रा करने के लिए घर के पुरुष की अनुमति लेना कंपलसरी है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

6. जबरन शादी:

महिलाओं को अपनी मर्जी से शादी करने की छूट नहीं है, वे केवल उसी से निकाह कर सकती है, जिसके लिए उसके पिता या दूसरे बड़े रिलेटिव चुनेंगे।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

7. स्वास्थ्य देखभाल तक सीमित पहुंच

महिलाएं अपने इलाज के लिए भी पुरुषों की अनुमति लेनी होती है। यहां तक की डिलीवरी के लिए भी कुछ नियम- कायदे बनाए गए हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

8. राजनीति में दखल नहीं

महिलाओं को राजनीतिक भागीदारी और इस पर फैसले लेने से बाहर रखा गया है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

9. कोई Gams या एंटरटेनमेंट नहीं

महिलाएं किसी गेम्स में पार्टीसिपेट नहीं कर सकती हैं। फिल्में देखने या खुद को एंटरटेन करने वाली एक्टिविटी में शामिल नहीं हो सकती है।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

तालिबान में महिलाओं को दी जाती है सख्त सजा

तालिबान के नियमों के खिलाफ जाने पर महिलाओं को कड़ी सजा का सामना करना पड़ता है, जिसमें उनकी पब्लिक प्लेस पर कोड़ों से पिटाई, कारावासऔर मौत तक की सजा दी जाती है। 

Image credits: FACEBOOK

दुनिया की सबसे तेज 10 ट्रेनें, पटरी से 2 इंच ऊपर दौड़ती है ये Train

सांप- नेवला में खूंखार जंग, इसे हटना पड़ा पीछे, Pics, Video वायरल

बालों को चूमा, पीछे हाथ फेरा ! ठरकी बुड्ढे की हरकत कर देगी हैरान

Kashmir को बेहद खास बनाते हैं ये 8 मंदिर, हर हिंदू चाहता है माथा टेकना