ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे फूड, एक की कीमत है 2.6 करोड़ रु.
Hindi

ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे फूड, एक की कीमत है 2.6 करोड़ रु.

Hindi

अल्मास कैवियार

यह लगभग 40,000 डॉलर (34,62,217 Rs.) प्रति किलो आता है। यह एल्बिनो बेलुगा स्टर्जन के अंडों से बनाया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

व्हाइट अल्बा ट्रफल

इसकी कीमत लगभग 3,600 डॉलर (3,11,599 Rs.) प्रति पाउंड होती है, जो अपने अनोखे स्वाद के लिए जानी जाती है। बता दें, 1 किग्रा में 2.2 पाउंड होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

कोबे बीफ

इसकी कीमत लगभग 250 से 300 डॉलर (25,970 Rs.) प्रति पाउंड होती है, यह जापानी बीफ अपनी मार्बलिंग और कोमलता के लिए प्रसिद्ध है। बता दें, 1 किग्रा में 2.2 पाउंड होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

वाग्यू बीफ

इसकी कीमत 50 डॉलर (4,328 Rs.) प्रति औंस तक हो सकती है। यह अपने रिच फ्लेवर और बनावट के लिए फेमस है। बता दें, 1 किग्रा में 35.2 औंस होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

केसर

इसकी कीमत 10 से 20 डॉलर (1,731 Rs.) प्रति ग्राम तक होती है। यह सबसे महंगा मसाला है, जो क्रोकस सैटिवस के फूल से प्राप्त होता है। बता दें, 1 किग्रा में 1000 ग्राम होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

बर्ड्स नेस्ट सूप

इसकी कीमत 2,000 से 10,000 डॉलर (8,65,992 Rs.) के बीच होती है। इसे स्विफ्टलेट पक्षियों के खाने वाले घोंसलों से बनाया जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्लूफिन टूना

एक पूरी मछली की कीमत लगभग 300,000 डॉलर (2,59,79,784 Rs.) होती है। सुशी डिश में इसकी बहुत मांग है।

Image credits: Social Media
Hindi

गूज नेक बार्नेकल्स डिश

यह लगभग 125 डॉलर (10,824 Rs.) प्रति पाउंड आता है। इन्हें इकट्ठा करना मुश्किल है, जिसकी वजह से इनकी कीमत बहुत ज्यादा है। बता दें, 1 किग्रा में 2.2 पाउंड होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

मात्सुटेक मशरूम

इसकी कीमत लगभग 1,000 डॉलर (86,595 Rs.) प्रति पाउंड है। जापानी डिश में इन दुर्लभ मशरूमों का बहुत महत्व है। बता दें, 1 किग्रा में 2.2 पाउंड होता है।

Image credits: Social Media
Hindi

पुले चीज

इसकी कीमत लगभग 1,000 डॉलर (86,595 Rs.) प्रति पाउंड होती है। यह बाल्कन गधों के दूध से बनाया जाता है। यह काफी दुर्लभ होता है। बता दें, 1 किग्रा में 2.2 पाउंड होता है।

Image credits: Social Media

बांग्लादेश: Yunus पर भड़कीं हसीना, कहा- पहले गरीब लूटे, अब जला रहा देश

ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे पानी, एक की कीमत 5 लाख रु. लीटर

ये हैं दुनिया की TOP 10 सबसे बड़ी हीरे की खदान

Bangladesh: ट्रंप के टैरिफ पर गिड़गिड़ाए यूनुस,मांगी 90 दिनों की मोहलत