बांग्लादेश: Yunus पर भड़कीं हसीना, कहा- पहले गरीब लूटे, अब जला रहा देश
Hindi

बांग्लादेश: Yunus पर भड़कीं हसीना, कहा- पहले गरीब लूटे, अब जला रहा देश

हसीना ने यूनुस सरकार को लिया आड़े हाथ
Hindi

हसीना ने यूनुस सरकार को लिया आड़े हाथ

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने यूनुस सरकार को आड़े हाथों लिया है। सोशल मीडिया पर अवामी लीग के नेताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने बांग्लादेश को लेकर काफी कुछ कहा।

Image credits: social media
अल्लाह ने मुझे 1 खास काम के लिए जिंदा रखा
Hindi

अल्लाह ने मुझे 1 खास काम के लिए जिंदा रखा

शेख हसीना ने कहा- अल्लाह ने मुझे एक खास काम के लिए जिंदा रखा है। मैं वापसी करूंगी और अवामी लीग के नेताओं को निशाना बनाने वाले लोग कठघरे में खड़े होंगे।

Image credits: Wikipedia
गरीबों को मोटे ब्याज पर कर्ज दे काटी आराम की जिंदगी
Hindi

गरीबों को मोटे ब्याज पर कर्ज दे काटी आराम की जिंदगी

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस को लेकर हसीना ने कहा- उन्होंने ऊंचे ब्याज पर गरीबों को छोटे-छोटे कर्ज दिए और उस पैसे से अलग-अलग देशों में आराम की जिंदगी गुजारी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

गरीबों का तो भला नहीं हुआ, पर यूनुस अमीर हो गया

हसीना के मुताबिक, तब हम यूनुस की चालाकी नहीं समझ पाए और मदद करते रहे। लेकिन उससे गरीबों का कुछ भला नहीं हुआ और वो अमीर हो गया। अब वो सत्ता के लालच में देश को जला रहा है।

Image credits: Social media
Hindi

आतंकी मुल्क बन चुका है बांग्लादेश

शेख हसीना ने कहा- बांग्लादेश अब आतंकी मुल्क बन चुका है। कभी उसे एक डेवलपमेंट के मॉडल के तौर पर देखा जाता था। लेकिन कट्टरपंथियों ने सबकुछ तबाह कर दिया।

Image credits: Social media
Hindi

हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की FIR तक नहीं

हसीना के मुताबिक, बांग्लादेश में अब तो मीडिया पर भी दबाव है। हिंदुओं और अल्पसंख्यकों से हो रहे रेप, मर्डर की तो रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जा रही। अराजकता पूरी तरह हावी है।

Image credits: GOOGLE
Hindi

हसीना बोलीं- अल्लाह ने मुझे जिंदा रखा, मैं लौटकर आऊंगी

शेख हसीना ने कहा- अल्लाह ने हमेशा मेरी हिफाजत की है। हो सकता है मेरे हाथों वो कुछ अच्छा काम करवाना चाहता है। जिन्होंने मानवता पर अत्याचार किए हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

5 अगस्त 2024 को हुआ शेख हसीना का तख्तापलट

5 अगस्त, 2024 को शेख हसीना सरकार का तख्तापलट किया गया था। इसके बाद उन्होंने भारत में शरण ली और तब से यहीं हैं। बाद में बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख बने।

Image credits: Social media

ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे पानी, एक की कीमत 5 लाख रु. लीटर

ये हैं दुनिया की TOP 10 सबसे बड़ी हीरे की खदान

Bangladesh: ट्रंप के टैरिफ पर गिड़गिड़ाए यूनुस,मांगी 90 दिनों की मोहलत

चुप बैठे Hamas ने यहूदियों को दहलाया! नेतन्याहू बोले- अब भुगतेंगे