बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने यूनुस सरकार को आड़े हाथों लिया है। सोशल मीडिया पर अवामी लीग के नेताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने बांग्लादेश को लेकर काफी कुछ कहा।
शेख हसीना ने कहा- अल्लाह ने मुझे एक खास काम के लिए जिंदा रखा है। मैं वापसी करूंगी और अवामी लीग के नेताओं को निशाना बनाने वाले लोग कठघरे में खड़े होंगे।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस को लेकर हसीना ने कहा- उन्होंने ऊंचे ब्याज पर गरीबों को छोटे-छोटे कर्ज दिए और उस पैसे से अलग-अलग देशों में आराम की जिंदगी गुजारी।
हसीना के मुताबिक, तब हम यूनुस की चालाकी नहीं समझ पाए और मदद करते रहे। लेकिन उससे गरीबों का कुछ भला नहीं हुआ और वो अमीर हो गया। अब वो सत्ता के लालच में देश को जला रहा है।
शेख हसीना ने कहा- बांग्लादेश अब आतंकी मुल्क बन चुका है। कभी उसे एक डेवलपमेंट के मॉडल के तौर पर देखा जाता था। लेकिन कट्टरपंथियों ने सबकुछ तबाह कर दिया।
हसीना के मुताबिक, बांग्लादेश में अब तो मीडिया पर भी दबाव है। हिंदुओं और अल्पसंख्यकों से हो रहे रेप, मर्डर की तो रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जा रही। अराजकता पूरी तरह हावी है।
शेख हसीना ने कहा- अल्लाह ने हमेशा मेरी हिफाजत की है। हो सकता है मेरे हाथों वो कुछ अच्छा काम करवाना चाहता है। जिन्होंने मानवता पर अत्याचार किए हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी।
5 अगस्त, 2024 को शेख हसीना सरकार का तख्तापलट किया गया था। इसके बाद उन्होंने भारत में शरण ली और तब से यहीं हैं। बाद में बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के प्रमुख बने।