ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से दुनियाभर के तमाम देशों के साथ ही बांग्लादेश की भी हालत खराब है। मुहम्मद यूनुस ने इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति से गुहार लगाई है।
यूनुस ने ट्रंप को चिट्टी लिखी है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेशी सामानों पर टैरिफ के लिए 3 महीने की मोहलत मांगी है। यानी यूनुस चाहते हैं कि टैरिफ को तीन महीने के लिए टाल दिया जाए।
ट्रंप को लिखी चिट्ठी में यूनुस ने बांग्लादेश को अमेरिकी निर्यात पर टैरिफ में 50 फीसदी की कटौती का प्रस्ताव भी रखा है।
यूनुस ने ट्रंप को लिखे पत्र में कहा- हम बांग्लादेश में आपके व्यापार एजेंडे का पूरा समर्थन करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।
यूनुस बोले- बांग्लादेश दक्षिण एशियाई क्षेत्र में अमेरिकी निर्यात पर सबसे कम टैरिफ लगाता है। हम कपास, गेहूं, मक्का, सोयाबीन और स्क्रैप मेटल पर सभी टैरिफ हटाने को तैयार हैं।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश के लिए टैरिफ दरें 16% से बढ़ाकर 37% कर दी हैं। इससे बांग्लादेश के सबसे बड़े निर्यात क्षेत्र गारमेंट सेक्टर को बड़ा झटका लग सकता है।
बांग्लादेश दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेडीमेड गारमेंट एक्सपोर्टर है, जो पूरी तरह से अमेरिका पर डिपेंड है। यूनुस ने ट्रंप से रेसिप्रोकल टैरिफ पर फिर से विचार करने की अपील की है।