इजराइल पिछले कुछ दिनों से गाजा पर लगातार हमले कर रहा है। इसी बीच, हमास ने अब उसे जवाब दिया है।
हमास की अल कासिम ब्रिगेड के लड़ाकों ने इजराइल के अशदोद और अश्कलोन पर एक के बाद एक कई रॉकेट दागे। कई शहरों में अलर्ट वाले सायरन भी सुने गए।
हमास के ज्यादातर रॉकेट आयरन डोम ने खत्म कर दिए, लेकिन एक अश्कलोन शहर में गिरा, एक शख्स घायल हो गया। साथ ही कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
इन हमलों के बाद हमास ने कहा-हमारे पास अब भी वो ताकत है, जो इजरायल को दिक्कत में डाल सकती है। हमास ने नेतन्याहू और IDF को चेताते हुए आगे भी लड़ाई जारी रखने की बात कही है।
हमास के प्रवक्ता जिहाद ताहा ने एक इंटरव्यू में कहा- इजरायल लगातार फिलिस्तीन में बेगुनाहों पर हमले कर रहा है और दुनिया चुप है।
ऐसे में हमास की तरफ से इजरायल पर किया गया रॉकेट हमला फिलिस्तीनियों के खिलाफ हो रहे जुल्मों का जवाब है। हम अपने लोगों की जान बचाने पूरी ताकत से लड़ेंगे।
वहीं, हमास के हमलों पर इजराइली सरकार ने कहा- इन हमलों का बड़ा जवाब दिया जाएगा। वहीं रक्षा मंत्री काट्ज ने IDF को गाजा में हमले और तेज करने के आदेश दिए हैं।
इजराइल ने कहा- अश्कलोन के जिस नागरिक को रॉकेट के टुकड़ों से चोट पहुंची है, उसके हर एक जख्म का बदला Hamas से लिया जाएगा। उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।
बता दें कि इजराइल ने 18 मार्च से गाजा पर दोबारा हमले शुरू किए हैं। ताजा हमलों में 1335 फिलिस्तीनी मारे गए जबकि 3297 घायल हुए हैं।