अमीराना अंदाज, गजब ठाठ-बाट... ऐसा होगा नए राष्ट्रपति ट्रम्प का स्वैग
Hindi

अमीराना अंदाज, गजब ठाठ-बाट... ऐसा होगा नए राष्ट्रपति ट्रम्प का स्वैग

अमेरिका के नए प्रेसीडेंट
Hindi

अमेरिका के नए प्रेसीडेंट

डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे। सबसे पावरफुल देश के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके पास कई पावर आ जाएंगे। अमीराना अंदाज और ठाठ-बाट को लेकर चर्चा में रहते हैं।

Image credits: Getty
डोनाल्ड ट्रंप शपथ के दौरान क्या-क्या करेंगे
Hindi

डोनाल्ड ट्रंप शपथ के दौरान क्या-क्या करेंगे

20 जनवरी को शपथ से पहले ट्रंप व्हाइट हाउस में मौजूदा राष्ट्रपति बाइडेन से चाय पर औपचारिक चर्चा करेंगे फिर कैपिटल बिल्डिंग जाएंगे,जहां उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के बाद शपथ लेंगे।

Image credits: Getty
शपथ के बाद क्या करेंगे Donald Trump
Hindi

शपथ के बाद क्या करेंगे Donald Trump

शपथ के बाद सीनेट चैंबर के पास प्रेसिडेंट रूम में राष्ट्रपति की साइनिंग सेरेमनी होती है। फिर जॉइंट कांग्रेस कमेटी (JCCIC) प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट की फैमिली को लंच पार्टी देगी।

Image credits: Getty
Hindi

राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के हाथ न्यूक्लियर बम कंट्रोल

शपथ बाद नए राष्ट्रपति को पूर्व राष्ट्रपति एक ब्रीफकेस सौंपते है। जिसे न्यूक्लियर फुटबॉल कहते हैं। काले रंग के ब्रीफकेस में राष्ट्रपति को न्यूक्लियर बम कंट्रोल करने की पावर देता है।

Image credits: Getty
Hindi

132 कमरे वाले व्हाइट हाउस में रहेंगे ट्रंप

शपथ बाद नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में शिफ्ट हो जाएंगे। जिसमें 132 कमरे, 35 बाथरूम है। इसमें 2 फॉर्मल गार्डन हैं। व्हाइट हाउस में 2 सुरंगे होने के भी दावे किए जाते हैं

Image credits: Our own
Hindi

ट्रंप का आने के बाद ऐसा होगा व्हाइट हाउस का नजारा

व्हाइट हाउस में नए प्रेसीडेंट ट्रंप की पसंद का खाना से लेकर शैंपू तक रखा जाता है। हर वो फूल सजाया जाएगा, जो उन्हें पसंद है। कमरों का पेंट, कार्पेट का कलर भी उनके हिसाब से होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

डोनाल्ड ट्रंप कितने अमीर हैं

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, नवंबर 2024 में अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कुल नेटवर्थ 7.7 अरब डॉलर यानी करीब 64,855 करोड़ रुपए थी।

Image credits: Getty
Hindi

ट्रंप इतने अमीर कैसे बने

ट्रंप को अमीरी विरासत में मिली। उनकी नेटवर्थ का बड़ा हिस्सा ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप से है। उनके पास 19 गोल्फ क्लब, रिसॉर्ट्स, कई बंगले हैं। रियल एस्टेट में उनका दबदबा है।

Image credits: Our own

235 साल, 47 राष्ट्रपति, जानें पावरफुल अमेरिका के सभी प्रेसिडेंट के नाम

450 दिन, 46000 मौतों के बाद माना इजराइल! 90% गाजा को बनाया खंडहर

बिना VISA इस देश में 6 महीने रह सकते हैं भारतीय, जानें कहां कितनी छूट

यह है सबसे महंगा फाइटर जेट,1 की कीमत में मिलेंगी 400 Rolls Royce कारें