450 दिन, 46000 मौतों के बाद माना इजराइल! 90% गाजा को बनाया खंडहर
World news Jan 17 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
इजराइल-हमास के बीच जंग थमने के आसार
इजराइल-हमास के बीच पिछले 450 दिनों से चली आ रही जंग अब थमने जा रही है। इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने सीजफायर को मंजूर कर लिया है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल के मंत्री सीजफायर के खिलाफ
हालांकि, अभी इस पर इजराइल के सुरक्षा कैबिनेट में वोटिंग होनी है। दूसरी ओर बेन-ग्विर इतामार ने इस डील का विरोध करते हुए नेतन्याहू सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी है।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल के सुरक्षा मंत्री ने दी समर्थन वापस लेने की धमकी
इजराइल के सुरक्षा मंत्री ग्विर ने इस डील को बड़ी लापरवाही बताते हुए कहा- हम इसके लिए सरकार को सपोर्ट नहीं करेंगे।
Image credits: X/Twitter
Hindi
19 जनवरी से लागू हो सकता है युद्धविराम
बता दें कि अगर सीजफायर डील को शनिवार को इजराइल कैबिनेट की मंजूरी मिल जाती है तो 19 जनवरी से युद्धविराम लागू हो जाएगा।
Image credits: Getty
Hindi
3 फेज में पूरी होगी सीजफायर डील
डील 3 फेज में पूरी होगी। फर्स्ट फेज 42 दिन का है, जिसमें हमास इजराइल के 33 बंधकों को रिहा करेगा। बदले में इजराइल भी 250 फिलिस्तीनीयों को छोड़ेगा। साथ ही IDF गाजा से पीछे हटेगी।
Image credits: Getty
Hindi
हमास ने इजराइल के 251 लोगों को बनाया था बंधक
हमास ने इजराइल के 251 लोगों को बंधक बनाया था। इसमें से 157 रिहा हो चुके हैं, जबकि 94 अब भी कैद में हैं। इनमें अब 60 ही जिंदा बचे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास के आतंकियों ने की थी हमले की शुरुआत
7 अक्टूबर, 2023 को हमास के आतंकियों ने इजराइल में चल रहे म्यूजिक फेस्ट पर हमला कर 1400 लोगों की हत्या की और 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया था।
Image credits: freepik
Hindi
जवाब में इजराइल ने मारे 46000 लोग
जवाब में इजराइल ने अब तक 46000 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इतना ही नहीं, 90% गाजा को खंडहर बना दिया है।