Hindi

पहले छूटी बीवी अब कुर्सी, भारत से पंगा लेने वाले ट्रुडो के आए बुरे दिन

Hindi

जस्टिन ट्रुडो ने कनाडा के PM पद से दिया इस्तीफा

जस्टिन ट्रुडो अब कनाडा के प्रधानमंत्री नहीं हैं। उन्होंने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही पार्टी के नेता का पद भी छोड़ दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

पहले पत्नी सोफी ग्रेगॉयर ने छोड़ा, अब कुर्सी भी गई

बता दें कि भारत से पंगा लेने वाले ट्रुडो को पहले उनकी पत्नी सोफी ग्रेगॉयर ने छोड़ा और अब प्रधानमंत्री की कुर्सी भी उनके हाथ से निकल गई है।

Image credits: Getty
Hindi

2003 में पहली बार सोफी से मिले थे ट्रुडो

सोफी ग्रेगॉयर से ट्रुडो की पहली मुलाकात 2003 में हुई थी। दोनों एक चैरिटी इवेंट के दौरान मिले। बाद में इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

Image credits: Getty
Hindi

2004 में ट्रुडो ने सोफी को किया प्रपोज

2004 में जस्टिन ट्रुडो ने अपने प्यार सोफी ग्रेगॉयर के सामने शादी का प्रपोजल रखा, जिसे उन्होंने कुबूल कर लिया।

Image credits: Getty
Hindi

सोफी से जस्टिन ट्रुडो के 3 बच्चे

28 मई, 2005 को ट्रुडो और सोफी ने मॉन्ट्रियल में शादी कर ली। इस शादी से कपल के तीन बच्चे जेलवियर, एला और हैड्रियन हैं।

Image credits: Getty
Hindi

18 साल सोफी के साथ रहने के बाद हुआ तलाक

18 साल तक सोफी के साथ रहने के बाद आखिरकार जस्टिन ट्रुडो का तलाक हो गया। सोफी ने अगस्त, 2023 में हमेशा-हमेशा के लिए उन्हें छोड़ दिया।

Image credits: Getty
Hindi

अपनी ही मंत्री से अफेयर बना तलाक की वजह?

दरअसल, इस तलाक की वजह जस्टिन ट्रुडो का अपनी ही विदेश मंत्री मेलानी जोली से अफेयर को माना गया। कई बार दोनों की नजदीकियों की खबरें भी सामने आईं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ चौतरफा घिरे ट्रुडो

बता दें कि जस्टिन ट्रुडो ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर मढ़ा, जिसके बाद वो अपने ही देश में घिर गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

क्या चीन की शह पर भारत विरोधी एजेंडा चला रहे थे ट्रुडो

कनाडा के एक जर्नलिस्ट बार्डमैन ने कहा था कि ट्रुडो की लिबरल पार्टी को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से मदद मिल रही है। उसी की शह पर वो भारत विरोधी एजेंडा चला रहे हैं।

Image credits: Getty

नेपाल भूकंप की शॉकिंग तस्वीर: कहीं 2 हिस्सों में बंटे मकान,कहीं 32 मौत

कौन है 50 लोगों को रौंदने वाला शम्सुद्दीन, 2 बीवियां...दोनों को तलाक

Gaza को नए साल पर भी नहीं बख्शा, Israel ने चुन-चुनके मारे बम

4 औरतों से रिश्ता, बेहद रंगीन मिजाज..कौन था हिजबुल्लाह का ये कमांडर