Hindi

नेपाल भूकंप की शॉकिंग तस्वीर: कहीं 2 हिस्सों में बंटे मकान,कहीं 32 मौत

Hindi

सुबह-सुबह में भूकंप के झटके

मंगलवार, 7 जनवरी की सुबह-सुबह नेपाल, चीन और भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र तिब्बत में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई।

Image credits: X Twitter
Hindi

भूकंप का केंद्र

USGS के अनुसार, नेपाल और भारत के सिक्किम की सीमा के पास तिब्बत क्षेत्र में भूकंप आया। जिसका केंद्र नेपाल के लोबुचे से करीब 91 किमी दूर शिजांग में जमीन से 10 KM नीचे था।

Image credits: X Twitter
Hindi

भारत में भी डोली धरती

दिल्ली-NCR, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी सुबह-सुबह 6.35 बजे धरती डोलता देख हर कोई सहम गया। भूकंप महसूस करने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और जमा हो गए।

Image credits: X Twitter
Hindi

चीन में भूकंप से 9 मौत

चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस भूकंप से वहां 32 लोगों की मौत और 38 लोग घायल हो गए हैं। भारत में भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

Image credits: X Twitter
Hindi

नेपाल में क्या हैं हालात

नेपाल गृह मंत्रालय उत्तरी जिलों से नुकसान का ब्यौरा जुटा रहा है। तपलेजंग, संखुवासभा, सोलुखुम्बु, दोलखा, सिंधुपालचोक, रसुवा, उत्तरी धाडिंग 7 जिले भूकंप से प्रभावित होने की आशंका है।

Image credits: X Twitter
Hindi

जोरदार झटके से सहमे लोग

नेपाल के नामचे क्षेत्र के लोगों ने बताया कि झटके काफी जोरदार थे। इसके बाद हर कोई उठ गया। हालांकि, किसी तरह का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। सरकारी अधिकारी जांच में जुटे हैं।

Image credits: X Twitter
Hindi

बिहार में 15 सेकेंड तक हिलती रही धरती

सुबह-सुबह बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई। कुछ जिलों में 7.1 की तीव्रता होने की भी खबर है। करीब 12-15 सेकेंड तक धरती हिलती रही।

Image credits: X Twitter

कौन है 50 लोगों को रौंदने वाला शम्सुद्दीन, 2 बीवियां...दोनों को तलाक

Gaza को नए साल पर भी नहीं बख्शा, Israel ने चुन-चुनके मारे बम

4 औरतों से रिश्ता, बेहद रंगीन मिजाज..कौन था हिजबुल्लाह का ये कमांडर

पाक सेना को खदेड़ किसने किया चौकी पर कब्जा, जानें तालिबान से रिश्ता