Hindi

कौन है 50 लोगों को रौंदने वाला शम्सुद्दीन, 2 बीवियां...दोनों को तलाक

Hindi

अमेरिका में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर चढ़ा दिया ट्रक

1 जनवरी को अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में न्यू ईयर मना रहे लोगों को एक शख्स ने रौंद दिया। इसमें 15 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Image credits: X-twitter
Hindi

आतंकी की पहचान शमसुद्दीन जब्बार के रूप में हुई

इसके बाद ट्रक में सवार हमलावर को भी पुलिस ने मौके पर ही गोली मार दी। आतंकी की पहचान शमसुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है।

Image credits: X-twitter
Hindi

कौन है शमसुद्दीन जब्बार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमसुद्दीन जब्बार अमेरिकी सेना में रह चुका है। जब्बार ने जिस ट्रक से लोगों को कुचला, उससे ISIS का झंडा भी मिला है।

Image credits: X-twitter
Hindi

जब्बार के पिकअप से बंदूकें और IED भी बरामद

जब्बार के पिकअप से बंदूकें और IED भी बरामद हुआ है। FBI को हमले से पहले जब्बार के सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो मिले हैं, जिनमें वो खुद को इस्लामिक स्टेट से इंस्पायर बता रहा है।

Image credits: X-twitter
Hindi

10 साल अमेरिकी सेना में रहा जब्बार

रिपोर्ट्स की मानें तो शमसुद्दीन जब्बार करीब 10 साल तक अमेरिकी सेना में रह चुका है। आर्मी में वो ह्यूमन रिसोर्स और आईटी एक्सपर्ट के तौर पर काम करता था।

Image credits: X-twitter
Hindi

42 साल का जब्बार 2007 में हुआ सेना में भर्ती

जब्बार 2007 में अमेरिकी सेना में भर्ती हुआ था। 42 साल का जब्बार मार्च 2007 से जनवरी 2015 तक रेगुलर सैनिक के रूप में काम करता रहा। इसके बाद जुलाई 2020 तक वो रिजर्व आर्मी में रहा।

Image credits: Freepik
Hindi

11 महीने अफगानिस्तान में भी तैनात रहा जब्बार

फरवरी 2009 से जनवरी 2010 तक यानी 11 महीने जब्बार की तैनाती अफगानिस्तान में भी थी। उसने स्टाफ सार्जेंट की पोस्ट से रिटायरमेंट लिया था।

Image credits: freepik
Hindi

जब्बार ने की दो शादियां, दोनों बीवियों से हुआ तलाक

जब्बार ने 2 शादियां कीं। हालांकि, दोनों ही पत्नियों को तलाक दे दिया था। कोर्ट में दाखिल एक फाइलिंग में जब्बार की पहली पत्नी ने कहा था कि आए दिन कलह के चलते तलाक लेना पड़ा।

Image credits: Freepik@kadikari

Gaza को नए साल पर भी नहीं बख्शा, Israel ने चुन-चुनके मारे बम

4 औरतों से रिश्ता, बेहद रंगीन मिजाज..कौन था हिजबुल्लाह का ये कमांडर

पाक सेना को खदेड़ किसने किया चौकी पर कब्जा, जानें तालिबान से रिश्ता

जंग हुई तो 1 वो चीज जिससे पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा तालिबान, जानें क्या