1 जनवरी को अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में न्यू ईयर मना रहे लोगों को एक शख्स ने रौंद दिया। इसमें 15 लोगों की जान चली गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं।
इसके बाद ट्रक में सवार हमलावर को भी पुलिस ने मौके पर ही गोली मार दी। आतंकी की पहचान शमसुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शमसुद्दीन जब्बार अमेरिकी सेना में रह चुका है। जब्बार ने जिस ट्रक से लोगों को कुचला, उससे ISIS का झंडा भी मिला है।
जब्बार के पिकअप से बंदूकें और IED भी बरामद हुआ है। FBI को हमले से पहले जब्बार के सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो मिले हैं, जिनमें वो खुद को इस्लामिक स्टेट से इंस्पायर बता रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो शमसुद्दीन जब्बार करीब 10 साल तक अमेरिकी सेना में रह चुका है। आर्मी में वो ह्यूमन रिसोर्स और आईटी एक्सपर्ट के तौर पर काम करता था।
जब्बार 2007 में अमेरिकी सेना में भर्ती हुआ था। 42 साल का जब्बार मार्च 2007 से जनवरी 2015 तक रेगुलर सैनिक के रूप में काम करता रहा। इसके बाद जुलाई 2020 तक वो रिजर्व आर्मी में रहा।
फरवरी 2009 से जनवरी 2010 तक यानी 11 महीने जब्बार की तैनाती अफगानिस्तान में भी थी। उसने स्टाफ सार्जेंट की पोस्ट से रिटायरमेंट लिया था।
जब्बार ने 2 शादियां कीं। हालांकि, दोनों ही पत्नियों को तलाक दे दिया था। कोर्ट में दाखिल एक फाइलिंग में जब्बार की पहली पत्नी ने कहा था कि आए दिन कलह के चलते तलाक लेना पड़ा।