Hindi

जंग हुई तो 1 वो चीज जिससे पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा तालिबान, जानें क्या

Hindi

पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में मारे गए 46 अफगान नागरिक

पाकिस्तान आर्मी द्वारा अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में किए गए हवाई हमले में 46 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद से तालिबान भड़का हुआ है और उसने जंग की चेतावनी दी है।

Image credits: freepik
Hindi

अब बदले की आग में जल रहा अफगानिस्तान

वैसे, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अगर जंग हुई तो हर चीज में पाक सेना भारी है। लेकिन एक वजह ऐसी है, जिसके बलबूते तालिबान लड़ाके भारी पड़ सकते हैं।

Image credits: FACEBOOK
Hindi

पाकिस्तान से कमजोर, फिर भी भारी पड़ेगी तालिबानी सेना

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के मुकाबले तालिबान हर मोर्चे पर कमजोर है, लेकिन जंग हुई तो पाक को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

गुरिल्ल युद्ध में माहिर हैं तालिबानी लड़ाके

दरअसल, तालिबानी लड़ाके गुरिल्ला युद्ध में माहिर हैं। भले ही उनके लड़ाकों की संख्या कम है, लेकिन घात लगाकर हमला करने में उनका कोई तोड़ नहीं है। ये पाकिस्तान पर भारी पड़ सकता है।

Image credits: X-@AjayKauljourno
Hindi

दुर्गम इलाकों में भी सर्वाइव करने की क्षमता

इसके अलावा तालिबानी लड़ाकों के पास दुर्गम इलाकों में भी सर्वाइव करने की क्षमता है। उनके पास AK-47, मोर्टार, रॉकेट लॉन्चर जैसे हथियारों का जखीरा है।

Image credits: Freepik
Hindi

अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में छोड़े 7 अरब डॉलर के हथियार

बता दें कि अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में करीब 7 अरब डॉलर के सैन्य साजोसामान छोड़ा है। लेकिन अफगानी सैनिक और तालिबान के लड़ाके इन हथियारों को चलाना नहीं जानते।

Image credits: Freepik
Hindi

पाकिस्तान की तुलना में आधी है अफगानी सेना

पाकिस्तान और तालिबान की तुलना करें तो पाक के पास 6.5 लाख से ज्यादा सैनिक हैं। वहीं, अफगानिस्तान के पास सब मिलाकर 3 लाख सैनिक हैं।

Image credits: Social media
Hindi

पाकिस्तान के सामने कमजोर है अफगानी सेना

इसके अलावा पाकिस्तान के पास 1400 विमान, 3000 टैंकर और 50 हजार से ज्यादा आर्मर्ड व्हीकल भी हैं। वहीं, अफगानिस्तान इन सब चीजों में ही पाक से बेहद कमजोर है।

Image credits: Social media
Hindi

पाकिस्तान की ओर बढ़ रहे 15 हजार तालिबानी लड़ाके

रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तानी हमले के बाद तालिबान के 15 हजार लड़ाके पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के मीर अली बॉर्डर की ओर बढ़ रहे हैं।

Image credits: Wikipedia

40 रुपए किलो की इस चीज से तय होती है शादियां,अजरबैजान के दिलचस्प Facts

2 टुकड़ों में टूटा प्लेन, पायलट की गलती या फिर रूट बदलना पड़ गया भारी

कजाखस्तान: चिड़ियों ने गिराया विमान, पक्षी टकराने से होता है क्या असर?

दुनिया के 7 सबसे बड़े विमान हादसे, एक तो 28 साल पहले भारत में हुआ