Hindi

कजाखस्तान: चिड़ियों ने गिराया विमान, पक्षी टकराने से होता है क्या असर?

Hindi

पक्षियों के टकराने के चलते हुआ कजाखस्तान विमान हादसा

कजाखस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को हादसे का शिकार हो गया। विमान में 72 लोग सवार थे। हादसा पक्षियों के टकराने के चलते हुआ।

Image credits: X-@SputnikInt
Hindi

विमान के लिए बड़ा खतरा होते हैं पक्षी

हवा में उड़ते विमानों के लिए पक्षी बड़ा खतरा होते हैं। इससे पहले भी पक्षियों के टकराने के चलते कई बड़े विमान हादसे हुए हैं। आइए समझते हैं विमान से पक्षी टकराने पर क्या होता है।

Image credits: X-@SputnikInt
Hindi

1905 में रिकॉर्ड की गई थी पक्षी टकराने की पहली घटना

विमान से पक्षी के टकराने की पहली घटना 1905 में रिकॉर्ड की गई थी। विमानों की संख्या बढ़ने और पक्षियों के शहरों की ओर आकर्षित होने से ऐसी घटनाएं बढ़ गईं हैं।

Image credits: X-@SputnikInt
Hindi

हवाई अड्डों के आसपास अधिक रहता है पक्षी टकराने का खतरा

पक्षियों के टकराने की 90% घटनाएं हवाई अड्डों के पास होती हैं। आम तौर पर ऐसा तब होता है जब विमान उड़ान भर रहे होते हैं या उतर रहे होते हैं।

Image credits: X-@SputnikInt
Hindi

पक्षी टकराने से विमान के इंजन को होता है नुकसान

विमानों के इंजन इस तरह डिजाइन किए जाते हैं कि पक्षी के इंजन में घुसने से पैदा होने वाले झटके को झेल सकें, लेकिन कई बार नुकसान अधिक हो जाता है।

Image credits: X-@SputnikInt
Hindi

पक्षी टकराने से अब तक नष्ट हुए हैं 250 से अधिक विमान

सिंगल इंजन वाले विमानों में पक्षियों का टकराना जानलेवा हो सकता है। 1988 से अब तक पक्षियों के टकराने से 300 से अधिक मौतें हुई हैं। 250 से ज्यादा विमान नष्ट हुए हैं।

Image credits: X-@SputnikInt
Hindi

पक्षियों को ट्रक करने के लिए रडार का होता है इस्तेमाल

पक्षियों के झुंड को ट्रैक करने के लिए रडार का इस्तेमाल किया जाता है। यह तकनीक जमीन आधारित है और दुनिया भर में उपलब्ध नहीं है। इसलिए इसका उपयोग हर जगह नहीं होता।

Image credits: X-@SputnikInt
Hindi

पक्षी टकराने से टूट जाते हैं इंजन के ब्लेड

ज्यादातर यात्री जेट में टर्बोफैन इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें हवा को कम्प्रेस्ड करने के लिए पंखे के ब्लेड लगाए जाते हैं।

Image credits: X-@SputnikInt
Hindi

पक्षियों के बड़े झुंड से ज्यादा रहता है खतरा

जब पक्षी इंजन से टकराता है तो पंखे के ब्लेड को गंभीर नुकसान हो सकता है। इससे इंजन फेल तक हो सकता है। विमानों को पक्षियों के बड़े झुंड से ज्यादा खतरा रहता है।

Image credits: X-@SputnikInt

दुनिया के 7 सबसे बड़े विमान हादसे, एक तो 28 साल पहले भारत में हुआ

क्या इजराइल ने सीरिया पर मारा परमाणु बम, आखिर क्यों डरी दुनिया

F-35 से Su-35 तक, ये हैं दुनिया के 10 सबसे घातक लड़ाकू विमान

Year Ender 2024: भारत से लेकर अमेरिका तक, इस साल हुए ये बड़े चुनाव