Hindi

क्या इजराइल ने सीरिया पर मारा परमाणु बम, आखिर क्यों डरी दुनिया

Hindi

क्या इजराइल ने सीरिया के तारतस में किया न्यूक्लियर अटैक

इजराइल ने 16 दिसंबर को सीरिया के तारतस में एक वेपसं साइट को खत्म करने के लिए हवाई हमला किया था। माना जा रहा है कि ये परमाणु अटैक है।

Image credits: Getty
Hindi

धमाके वाली जगह के आसपास तेजी से बढ़ा रेडिएशन

दरअसल, सीरिया के जिस इलाके में इजराइन ने ये धमाका किया है, वहां आसपास रेडिएशन काफी बढ़ा गया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इजराइल ने सीरिया पर न्यूक्लियर अटैक किया है।

Image credits: freepik
Hindi

विस्फोट के बाद इलाके में आया भूकंप

इजराइल के हमले के बाद सीरिया में रिक्टर स्केल पर 3 तीव्रता का भूकंप आया था। ये भूकंप 820 किलोमीटर दूर तुर्की के इजनिक तक महसूस किया गया था।

Image credits: freepik
Hindi

अमेरिका द्वारा डेवलप B61 न्यूक्लियर बम से हुआ अटैक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल ने सीरिया पर जिस बम से हमला किया, वो अमेरिका द्वारा डेवलप B61 न्यूक्लियर बम है। ये एक तरह से कम पावर वाला परमाणु बम है।

Image credits: freepik
Hindi

तुर्की और साइप्रस में भी बढ़ा रेडिएशन का खतरा

यूरोपियन यूनियन की रेडियोएक्टिव इनवायर्नमेंटल मॉनिटरिंग के मुताबिक, विस्फोट के बाद तुर्की और साइप्रस में भी रेडिएशन काफी बढ़ गया है। तारतस से हवा के जरिये रेडिएशन फैल रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

दुनिया के 9 न्यूक्लियर पावर कंट्रीज में शामिल है Israel

बता दें कि इजराइल दुनिया के 9 न्यूक्लियर पावर कंट्रीज में शामिल है। हालांकि, उसके पास कितने परमाणु बम हैं इसका सटीक आंकड़ा बता पाना मुश्किल है।

Image credits: freepik
Hindi

इजराइल के पास 90-400 तक परमाणु हथियार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल के पास 90 से लेकर 400 तक परमाणु हथियार हो सकते हैं। वो फाइटर जेट्स, सबमरीन और क्रूज मिसाइलों से इन्हें दुश्मनों के खिलाफ दाग सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

इजराइल के पास बड़ी संख्या में न्यूट्रॉन बम भी

कहा तो ये भी जाता है कि इजरायल के पास बड़ी संख्या में न्यूट्रॉन बम हैं, जिनका रेडिएशन लेवल बहुत ज्यादा है। इसके अलावा उसने न्यूक्लियर लैंड माइंस भी बना ली है।

Image credits: freepik

F-35 से Su-35 तक, ये हैं दुनिया के 10 सबसे घातक लड़ाकू विमान

Year Ender 2024: भारत से लेकर अमेरिका तक, इस साल हुए ये बड़े चुनाव

तेल भंडार में दुनिया में छठे स्थान पर है कुवैत, जानें 10 खास बातें

रूस से भारत के लिए नए साल का ख़ास तोहफ़ा? टूरिस्टों की बल्ले-बल्ले