Hindi

पाक सेना को खदेड़ किसने किया चौकी पर कब्जा, जानें तालिबान से रिश्ता

Hindi

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान को दिया जवाब

पाकिस्तानी सेना ने कुछ दिनों पहले अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान (TTP) पर हमला किया था, जिसमें 46 लोग मारे गए थे। इसके बाद टीटीपी ने भी पलटवार किया है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

TTP ने पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ चौकी पर जमाया कब्जा

TTP ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि उसने पाकिस्तानी सेना की एक चौकी पर कब्जा कर लिया है।

Image credits: freepik
Hindi

TTP के हमले से डरकर भागे पाकिस्तानी सैनिक

टीटीपी आतंकियों ने वीडियो में बताया है कि कैसे उनके हमले से डरकर पाकिस्तानी सैनिक चौकी छोड़कर भाग गए।

Image credits: Social media
Hindi

बाजौर जिले के सलारजई स्थित चेकपोस्ट पर TTP ने जमाया कब्जा

तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना की जिस चेकपोस्ट पर कब्जा जमाया है, वो बाजौर जिले के सलारजई तहसील में स्थित है।

Image credits: Social media
Hindi

पाकिस्तान का झंडा हटा टीटीपी ने लहराया अपना फ्लैग

तहरीक-ए-तालिबान ने इस चौकी से पाकिस्तान का झंडा हटाकर अपना झडा लगा दिया है। वहीं, पाकिस्तान ने इसे घुसपैठ बताते हुए कहा कि इसमें अफगानिस्‍तान की तालिबानी सेना का भी हाथ है।

Image credits: Freepik
Hindi

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर लगाया बड़ा आरोप

पाकिस्‍तान ने कहा- अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार TTP आतंकियों को पाल रही है और वो लगातार हमारी सेना पर हमले कर रहे हैं। इन हमलों में एक साल में 400 पाकिस्‍तानी सैनिक मारे गए हैं।

Image credits: X-@AjayKauljourno
Hindi

तालिबान बोला- पाकिस्तान ने हमला कर हमारी संप्रभुता को ललकारा

वहीं, तालिबान का कहना है कि पाकिस्‍तान ने एयरस्ट्राइक कर उसकी संप्रभुता को चुनौती दी है। हमने जवाबी हमला कर उसके 19 सैनिकों को ढेर कर दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

कौन है तहरीक-ए-तालिबान

2007 में बने तहरीक-ए तालिबान को पाकिस्तानी तालिबान के नाम से भी जाना जाता है। ये संगठन खैबर पख्तूनख्वा में पश्तून जनजातीय भूमि से पाकिस्तानी सरकार को हटाने की लड़ाई लड़ रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

तालिबान से अलग, पर विचारधारा सेम

TTP अफ़गानिस्तान के तालिबान से अलग है, लेकिन दोनों की विचारधारा काफी हद तक मेल खाती है। इनका मकसद पाकिस्तान में शरिया पर आधारित कट्टरपन्थी इस्लामी अमीरात को लाना है।

Image credits: FACEBOOK

जंग हुई तो 1 वो चीज जिससे पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा तालिबान, जानें क्या

40 रुपए किलो की इस चीज से तय होती है शादियां,अजरबैजान के दिलचस्प Facts

2 टुकड़ों में टूटा प्लेन, पायलट की गलती या फिर रूट बदलना पड़ गया भारी

कजाखस्तान: चिड़ियों ने गिराया विमान, पक्षी टकराने से होता है क्या असर?