Hindi

4 औरतों से रिश्ता, बेहद रंगीन मिजाज..कौन था हिजबुल्लाह का ये कमांडर

Hindi

हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर फुआद शुक्र पर बड़ा खुलासा

इजराइल ने लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के कई टॉप कमांडरों को मौत के घाट उतारा है। इसी बीच, उसके एक कमांडर फुआद शुक्र का एक बड़ा सीक्रेट सामने आया है।

Image credits: freepik
Hindi

फुआद शुक्र के एक ही वक्त पर 4 औरतों से थे रिश्ते

न्यूयॉर्क टाइम्स में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद के हवाले से खुलासा करते हुए बताया गया है कि हिजबुल्लाह कमांडर रहे फुआद शुक्र के 4 औरतों से संबंध थे।

Image credits: Social media
Hindi

फुआद ने बाद में इन चारों से शादी करने का फैसला किया

फुआद शुक्र एक साथ इन चारों महिलाओं से रिश्ता रखने की वजह से खुद को गिल्टी महसूस कर रहा था। ऐसे में उसने इनसे शादी करने का फैसला किया था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

चारों से निकाह के लिए शुक्र ने हाशेम सफीद्दीन से की थी बात

मोसाद के मुताबिक, फुआद शुक्र ने हिजबुल्लाह के मौलवी हाशेम सफीद्दीन से संपर्क कर उन चारों प्रेमिकाओं से उसकी शादी कराने के लिए कहा था।

Image credits: freepik
Hindi

सफीद्दीन ने चारों महिलाओं से कराया था सफीद्दीन का निकाह

इसके बाद सफीद्दीन ने फुआद शुक्र का उन चारों महिलाओं से फोन पर ही अलग-अलग निकाह करवाया था।

Image credits: Freepik
Hindi

30 जुलाई को इजराइल ने हवाई हमले में फुआद शुक्र को मारा

बता दें कि इजराइल ने 30 जुलाई, 2024 को एक हवाई हमले में फुआद शु्क्र को मार गिराया था। दरअसल, वो फोन पर बात कर रहा था तभी इजराइल सेना को उसकी लोकेशन पता चल गई थी।

Image credits: freepik
Hindi

इजराइल के फुटबॉल मैदान में हमले का दोषी था फुआद

इसके तीन दिन पहले 27 जुलाई को इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स के मजदल शम्स में एक फुटबॉल मैदान में रॉकेट गिरा था, जिसमें 12 बच्चे मारे गए। इस हमले में शुक्र का हाथ था।

Image credits: Getty
Hindi

फुआद की मौत के बाद उसकी एक पत्नी और 2 बच्चे भी मारे गए

फुआद शुक्र की मौत के कुछ दिन बाद उसकी एक पत्नी और 2 बच्चों को भी मार दिया गया था। हालांकि, अभी उसकी तीन पत्नियां जिंदा हैं।

Image credits: Freepik@kadikari

पाक सेना को खदेड़ किसने किया चौकी पर कब्जा, जानें तालिबान से रिश्ता

जंग हुई तो 1 वो चीज जिससे पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा तालिबान, जानें क्या

40 रुपए किलो की इस चीज से तय होती है शादियां,अजरबैजान के दिलचस्प Facts

2 टुकड़ों में टूटा प्लेन, पायलट की गलती या फिर रूट बदलना पड़ गया भारी