Gaza को नए साल पर भी नहीं बख्शा, Israel ने चुन-चुनके मारे बम
World news Jan 02 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
15 महीने से चल रही इजराइल-हमास जंग
हमास के साथ इजराइल की जंग को 15 महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन युद्ध अब भी जारी है। IDF ने नए साल पर भी Gaza को दहलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।
Image credits: Getty
Hindi
IDF ने गाजा के जबालिया में की बमबारी
इजराइली सेना ने 1 जनवरी को नॉर्थ गाजा के जबालिया इलाके में स्थित एक घर पर बम बरसाए, जिसमें 9 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। IDF लगभग इस इलाके को खंडहर बना चुकी है।
Image credits: Getty
Hindi
नए साल में मारे गए 9 लोग, दर्जनों जख्मी
Gaza की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, इजराइली हमले में 9 लोग मारे गए हैं, जिनमें एक महिला और 4 बच्चे हैं। इसके अलावा दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने हमले पर दी सफाई
इजराइली सेना का कहना है कि हमारे द्वारा किया गया हमला हाल ही में फिलिस्तीनी लड़ाकों की ओर से किए गए अटैक का पलटवार है।
Image credits: Getty
Hindi
7 अक्टूबर, 2023 से चल रही जंग
बता दें कि इजराइल-हमास के बीच जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर, 2023 को तब हुई, जब हमास के आतंकियों ने इजराइल में घुसकर 1500 लोगों की हत्या कर 250 लोगों को बंधक बना लिया।
Image credits: Getty
Hindi
जवाब में इजराइल ने बदल दिया Gaza का नक्शा
इसके जवाब में इजराइल ने हमास का लगभग सफाया कर दिया। इजराइली हमले में Gaza का नक्शा ही बदल चुका है। जगह-जगह मलबा और टूटी इमारतें दिख रही हैं, जो खंडहर बन चुकी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल ने 15 महीने में ली 45000 जान
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 15 महीने से अब तक इजराइल ने करीब 45000 लोगों को मौत के घाट उतारा है। इनमें ज्यादातर हमास के आतंकी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
इजराइल बोला- हमने 17000 आतंकी मारे
वहीं, इजराइली सेना का कहना है कि उसने हमास को निशाना बनाते हुए ही गाजा पर हमले किए हैं। इन हमलों में अब तक 17000 आतंकी मारे जा चुके हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हमास की कैद में अब भी हैं इजराइल के 100 बंधक
बता दें कि इजराइल ने हमास के चंगुल से अपने 150 बंधकों को रिहा करा लिया है। हालांकि, 100 से ज्यादा बंधक अब भी आतंकियों की कैद में हैं।